अल्बर्ट आइंस्टीन की जीवनी | Albert Einstein Hindi Biography

महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन जो पुरे विश्व में “फादर ऑफ मॉडर्न फिजिक्स” के नाम से जाने जाते है, जिन्होंने कई आविष्कारो की खोज की जिनके लिए इन्हे नोबेल  पुरस्कार से सन्मानित किया , जानिए कौन थे अल्बर्ट आइंस्टीन, अल्बर्ट आइंस्टीन की जीवनीAlbert Einstein Biography in Hindi information Essay, Albert Einstein History Quotes In Hindi 


# अल्बर्ट आइंस्टीन जीवन परिचय व इतिहास | Albert Einstein Biography History In Hindi


Name / नाम             :- अल्बर्ट हेर्मन्न आइंस्टीन

Born / जन्म     :-  14 मार्च 1879

Birth Place / जन्म स्थान     :- उल्म (जर्मनी)

Home Town / निवास स्थान   :- जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड, यूनाइटेड स्टेट्स, यूनाइटेड किंगडम, इटली

Mother / माता             :-  पौलिन कोच

Father / पिता             :-   हेर्मन्न आइंस्टीन

Wife / पत्नी             :- मरिअक (पहली पत्नी) 

                         एलिसा लोवेन्न थाल (दूसरी पत्नी)

Education / शिक्षा    :-   ज्यूरिच पॉलीटेक्निकल अकादमी, स्विट्ज़रलैंड

Award / पुरस्कार             :- भौतिकी नॉबल पुरस्कार, मैक्स प्लांक मैडल, मत्तयूक्की मैडल, कोपले मैडल,  शताब्दी के टाइम पर्सन

Age / वय        :- 76  साल 

Death / मृत्यु :- 18 अप्रैल 1955


journey of  Albert  Einstein

albert einstein, albert einstein information in hindi, albert einstein essay in hindi, albert einstein biography speech, albert einstein brain, albert einstein story in hindi, albert einstein facts, who is albert einstein, albert einstein inventions, albert einstein bigraphy in hindi, albert einstein documentary in hindi, einstein Death, biography of albert einstein in hindi, surprising facts about albert einstein, biography in hindi, albert einstein life and success stories in hindi urdu, how albert einstein, albert einstien, Albert Einstein images, Albert Einstein History in hindi, Albert Einstein Quotes In Hindi, अल्बर्ट आइंस्टीन का जीवन परिचय और इतिहास, अल्बर्ट आइंस्टीन निबंध, अल्बर्ट आइंस्टीन जानकारी हिंदी
महान वैज्ञानिक ल्बर्ट आइंस्टीन Scientist Albert Einstein Image


अल्बर्ट आइंस्टीन का जीवन परिचय और इतिहास | History And Biography of Albert Einstein Quotes In Hindi 

 

अल्बर्ट आइंस्टीन पुरे विश्व में महान वैज्ञानिक और थ्योरिटीकल भौतिकशास्त्री (Scientist and Theoretical physicist )के रूप में जाने जाते है | इनकी खोजी गई  Theory of Relativity आज पुरे विश्व में जानी जाती है | अल्बर्ट आइंस्टीन को उनके  नाम की प्रसिद्धि  विज्ञानं को दर्शाने ( Philosophy of Science) से प्राप्त हुई | इनका खोजा गया द्रव्यमान – ऊर्जा (Mass–Energy Equation) का समीकरण सूत्र  E=MC square पुरे विश्व में प्रसिद्द है |


 इनके आलावा अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने जीवन में बहुत (Invention) अविष्कार खोजे , और इन्ही अविष्कारो से आज इनका नाम इतिहास के पन्नो मे लिखा गया है | अल्बर्ट आइंस्टीन एक सफल और बुद्धिमानी वैज्ञानिक थे. साल 1921 में उनके खोजे गये अविष्कारों के लिए उन्हें नोबल पुरस्कार (Noble Award) से सन्मानित किया गया | अपने आधुनिक समय में भौतिकी शास्त्र  को सरल और आसान  बनाने में इनका बहुत बड़ा (Contribution) योगदान रहा है | अल्बर्ट आइंस्टीन आज भी हमारे लिए और दुनिया के वैज्ञानिको के लिए एक (Inspirational Person) प्रेरणादायक व्यक्ति है |


अल्बर्ट आइंस्टीन का  जीवन परिचय ( Albert Einstein life Story) निचे दिए गये मुद्दों पर आधारित है-


  • अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म और शिक्षा अभ्यास  (Albert Einstein Education )
  • अल्बर्ट आइंस्टीन का करियर ( Albert Einstein Career Information )
  • अल्बर्ट आइंस्टीन के खोजे गये अविष्कार ( Albert Einstein Discovered Invention )
  • अल्बर्ट आइंस्टीन दैनिक दिनचर्या ( Albert Einstein Daily Routine )
  • अल्बर्ट आइंस्टीन के  पुरस्कार  ( Genius  Albert Einstein Awards )
  • अल्बर्ट आइंस्टीन के कुछ रोचक तथ्य ( Some Amazing Fact About Albert Einstein)
  • अल्बर्ट आइंस्टीन के सुविचार ( Albert Einstein Thoughts, Quotes ) 
  • अल्बर्ट आइंस्टीन की मृत्यु ( Death of Great Albert Einstein )


# अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म और शिक्षा अभ्यास  ( Albert Einstein Education In Hindi )


जर्मनी के उल्म शहर में 14 मार्च 1879 को अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म हुआ. परंतु म्युनिच शहर जो जर्मनी में स्तिथ है यही पे वे बड़े हुए और शिक्षा की शुरवात भी यही से हुई | अल्बर्ट आइन्स्टीन बचपन में पढाई में कमजोर होने की वजह से कुछ अध्यापक उन्हें मानसिक रूप से विकलांग समजने लगे | उनके 9 साल की उम्र में वे बोलना भी नही जानते थे | वे अपने अलग ही विचार में खोये हुए रहते थे जैसे कंपास दिशा की सुई , प्रकृति के बदल, आश्चर्यजनक वेदना का अनुभव , आदि . अल्बर्ट आइंस्टीन ने 6 साल की उम्र से ही (violin) सारंगी  बजाने लगे और वे जिन्दगी भर उसे बजाते रहे , उन्होंने आपनी 12 साल की उमर में ज्यामिति ( Geometry) की खोज की , और आपनी सेकेंडरी पढाई  16 साल की उम्र में पूरी की थी , वे गणित के सर्वाधिक कठिन  सवालों का हल बड़ी आसानी से हल करते थे 

अल्बर्ट आइंस्टीन को विश्वविद्यालय ( school ) में जाना बिलकुल पसंद नही था और उनका बर्ताव अच्छा ना होने के कारण उनके अध्यापक ने उन्हें निकाल दिया था | अल्बर्ट आइंस्टीन आगे की पढाई के लिए ‘फ़ेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ में जाने के लिए प्रयास करने लगे जो की  स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिच में स्तिथ है | परंतु वे दाखिले की परीक्षा ( Entrance Exam) में असफल हो गये, फिर वे अपने पप्राध्यापक की सलाह अनुसार  ‘कैनटोनल स्कूल’ में डिप्लोमा किया और सन 1896 में ‘फ़ेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ में प्रवेश लिया. साल 1900 में उन्होंने ‘फ़ेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ से आपनी  ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की . सन 1902 में स्विट्ज़रलैंड के बर्न के  पेटेंट ऑफिस में उन्होंने एक इंस्पेक्टर को रखा. और 6 महीने बाद उनकी  ज्युरिच की सहपाठी ( Classmate) मरिअक से शादी कर ली ,वे बर्न में अपने 2 बेटे के साथ  ही रहते थे तब उनकी उम्र 26 साल थी | आपनी डॉक्टरेट की उपाधि के बाद उन्होंने अपना  पहिला विज्ञान सम्बन्धी दस्तावेज को  लिखा.


# अल्बर्ट आइंस्टीन का कैरियर ( Albert Einstein Career In Hindi ) 


अल्बर्ट आइंस्टीन ने कई दस्तावेज लिखे और इन दस्तावेजों के साथ प्रसिद्ध हो गए। उन्हें काम (Job) के लिए कॉलेज में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। 1909 में बर्न विश्वविद्यालय में अध्यापन के बाद, आइंस्टीन ने अपना नाम ज्यूरिख विश्वविद्यालय में एक एसोसिएट प्रोफेसर के लिए दिया। दो साल बाद, वह प्राग, क्ज़ेकोस्लोवाकिया में जर्मन विश्वविद्यालय की प्राध्यापक के लिए चुने गए। वह 6 महीने में फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर भी बने। 1913 में, प्रसिद्ध वैज्ञानिक मैक्स प्लैंक और वाल्थेर नेर्न्स्ट ज्यूरिख आए और आइंस्टीन को बर्लिन विश्वविद्यालय, जर्मनी में एक अच्छा  अनुसंधान प्रोफेसर बनने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें  एकेडमी ऑफ साइंस  की पूर्ण सदस्यता प्रदान की। आइंस्टीन ने अवसर को स्वीकार किया। जब वे बर्लिन चले गए, तो उनकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ ज्यूरिख में रह रही थी और उनका तलाक हो गया। 1917 में, आइंस्टीन ने एल्सा से शादी की। , आइंस्टीन 1920 में  हॉलैंड में लेइदेन के विश्वविद्यालय में जीवन के मानद प्रोफेसर चुने गए। तब से, उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं। इसके बाद उनका करियर एक नए मुकाम पर पहुंच गया। इस समय, आइंस्टीन कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए रवाना हुए, सन 1933 में संयुक्त राज्य अमेरिका की उनकी अंतिम यात्रा। थी ।


# अल्बर्ट आइंस्टीन के खोजे गये अविष्कार ( Albert Einstein Discovered Invention In Hindi )


  • सन 1939 में अल्बर्ट आइंस्टीन ने एक एटॉमिक बोम्ब की समीकरण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया ,1945 में  उन्होंने अपना प्रसिद्ध सूत्र  E=MC Square ( Mass-Energy Equation ) की खोज की 
  • स्पेशल  थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी ( Special Theory Of Relativity ) - 1905 में अल्बर्ट आइंस्टीन ने इस थ्योरी के माध्यम से समय और गति का सम्बंध समजाया , ब्रम्हांड में प्रकाश की गति को प्रक्रति के नियम के अनुसार और  (Constant) निरंतर बताया 
  •  जनरल थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी (General Theory Of Relativity )- 1915 में अल्बर्ट आइंस्टीन ने साबित किया  कि अंतरिक्ष और समय स्पेसटाइम के दो पहलू हैं। गुरुत्वाकर्षण, द्रव्य, ऊर्जा और संवेग होने पर स्पेसटाइम घुमावदार ( Curved ) होता है। जो ग्रह अधिक भारी होगा उस ग्रह का समय उतना ही धीरे चलेगा 
  •  प्रकाश की क्वांटम थ्योरी ( Light Of Quantum Theory ) - अल्बर्ट आइंस्टीन का लाइट क्वांटम सिद्धांत हमें बताता है कि प्रकाश और पदार्थ दोनों में बहुत छोटे - छोटे कण होते हैं जिनमें अलग-अलग  गुण होते हैं जो उनके साथ जुड़े होते हैं। प्रकाश छोटे छोटे कणों से बना होता है जिसे फोटॉन कहते  है, और  इलेक्ट्रॉनों, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन नामक पदार्थ कणों से बने  होते  है।
  •  ब्रोव्नियन मूवमेंट (Brownian motion) - यह आइंस्टीन की सबसे बड़ी खोज मणि जा सकती है उन्होंने बताया की वातावरण में गैस होने की वजह से  धुल के कन ( Dust Particles ) Randomly Move करते है , ये हमे अंधेरी  रूम में किसी बारीक़ रौशनी की किरन में दिखाई देते है 
  •  आइंस्टीन का रेफ्रीजरेटर -  आइंस्टीन ने एक अनोखे  रेफ्रीजरेटर का अविष्कार किया था  जिसमे ब्युटेन, अमोनिया, और पानी  ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा का उपयोग हो सके.आइंस्टीनने  इसमें कई  विशेषताओं को ध्यान में रखकर यह रेफ्रीजरेटर बनाया था . 
  •  फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव  ( Photoelectric Effect)-  इस अविष्कार के चलते आइंस्टीन को नोबेल पुरस्कार से सन्मानित किया गया है , Photoelectric Effect  एक घटना है "जहां  ( Light ) प्रकाश किसी धातु  पर पड़ने के बाद   धातु की सतह से इलेक्ट्रॉनों को उत्सर्जित होते  है। इसका मतलब  है कि प्रकाश की तीव्रता के साथ इलेक्ट्रॉनों  गति की ऊर्जा बढ़ जाती है।


# अल्बर्ट आइंस्टीन की दैनिक दिनचर्या ( Genius Albert Einstein Daily Routine In Hindi )


अल्बर्ट आइंस्टीन को अपने काम में बहुत रूचि थी । एक दिन  उनके लिए जर्मन के राष्ट्रपिता  बनाने का प्रस्ताव आया तब उन्होंने कहा राजनीती तुम संभालो , क्योकि मेरा जन्म विज्ञान के लिए हुआ है , मुजे राजनीती मे नही जाना यह केहकर उन्होंने राष्टपति बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया 


अल्बर्ट आइंस्टीन दिन के 10 घंटे सोते थे और फिर अपना काम ( Research) भी पूरी निष्ठा से करते थे , क्यों की उनका मानना था की हमें  कठिन काम करने केलिए पूरी नींद लेना भी उतनाही आवश्यक है । वे सुबह 9 से 10 के बिच में नाश्ता और समाचार पत्र पढना पसंत करते थे । 10 :30 AM  बजे वे अपने ऑफिस के लिए निकलते थे ,स्टेशन पर विश्वविद्यालय (University) की वैगन लेने आती थी , तो कभी  मौसम अच्छा रहा तो वे ऑफिस चलकर जाना पसंद करते थे । ऑफिस में 1 बजे तक काम के बाद वे 1:30 बजे  दोपहर का खाना और चाय पिने के लिए घर जाया करते थे , आइंस्टीन दोपहर का वक्त घर में बिताते थे और घर से ही काम करते थे, आइंस्टीनको भूलने की आदत होने की वजेहसे  उनके सेक्रेटरी उनके दिनभर के काम उन्हें याद से बाट देते थे ।


Genius Albert Einstein शाम में 6 :30 बजे अक्सर काम से थकने के बाद वे सारंगी (Violin) बजाना पसंद करते थे ,वे  आपनी पूरी जिन्दगी में इसे बजाते रहे । कभी क बार वे फोटोग्राफी में भी रूचि रखते थे , उनका मानना था की काम के बाद हमें नैसर्गिग पर्यावरण में अपना समय बिताना चाहिए ,ताकि हमारे दिमाग ( Brain) को रिफ्रेशमेंट और नये काम के लिए दिलचस्पी बनी रहती है ।


#  अल्बर्ट आइंस्टीन के  पुरस्कार ( Genius Albert Einstein Awards Achievements ) 


अल्बर्ट आइंस्टीन को कई  पुरस्कारों से  समानित किया गया -

सन 1921 में आइंस्टीन को भौतिकी में  नॉबल पुरस्कार दिया गया 

सन 1921 में मत्तयूक्की मैडल दिया गया

सन 1925 में कोपले मैडल से  समानित किया

सन 1929 में मैक्स प्लांक मैडल दिया गया 

सन 1999 में शताब्दी के टाइम पर्सन पुरस्कार दिया गया


# अल्बर्ट आइंस्टीन के कुछ रोचक तथ्य ( Some Interesting and  Amazing Fact About Albert Einstein)


  • जन्म से वक्त आइंस्टीन का सर आम बच्चो के काफी बड़ा था 

  • 4 साल के बाद अल्बर्ट आइंस्टीन ने माता-पिता के सामने अपने मूह से पहला शब्द बोला "सूप बोहोत गरम है" 

  • पिता का दिया हुआ गिफ्ट कंपास की सुई देखकर उनके मन में विज्ञान को लेकर रूचि पैदा हुई तब वे केवल 5 साल के थे 

  • अल्बर्ट आइंस्टीन के जन्म के बाद डॉक्टर ने उन्हें विकलांग घोषित किया गया , लेकिन आज वे एक महान दैज्ञानिक है 

  • अल्बर्ट आइंस्टीन के पैर का अंगूठा बड़ा होने के कारण , उन्होंने मोज़े पहनना बंद क़र  दिया था.

  • अल्बर्ट आइंस्टीन अपने बचपन की  पढाई में और बोलने में बहुत कमजोर हुआ करते थे.

  • अल्बर्ट आइंस्टीन का दिमाग दिनभर सोचने में लगा रहता था की "चीजे कैसे बदलती है"

  • “अभ्यास ही सफलता का मूलमंत्र है” यह अल्बर्ट आइंस्टीन का गुरुमंत्र था 

  • अल्बर्ट आइंस्टीन को राष्ट्रपति पद का अवसर मिला था , लेकिन उन्होंने वो ठुकरा दिया 

  • अल्बर्ट आइंस्टीन को नॉबल पुरस्कार  मिला परंतु उसकी राशि उन्हें नही मिली.

  • अल्बर्ट आइंस्टीन की कमजोर याददाश होने के कारण, उन्हें  किसी व्यक्ति का नाम ,नम्बर, पता याद नही रहता था

  • अल्बर्ट आइंस्टीन एक बार  युनिवर्सिटीकी एडमीशन दाखिले की परीक्षा में गणित और विज्ञान को छोड़ क़र सारे विषय में फ़ैल हो गये थे 

  • अल्बर्ट आइंस्टीन की मृत्यु होने  के बाद एक  वैज्ञानिक डॉक्टर ने उनके दिमाग को चुरा लिया था, फिर वो  20 साल तक जेल  में बंद था.

  • अल्बर्ट आइंस्टीन की आँखे आज भी एक सुरक्षित डिब्बे में रखी गई  है.

  • अल्बर्ट आइंस्टीन को गाड़ी ,कार चलाना नही आता था 
  • वैज्ञानिको के खोज के अनुसार अल्बर्ट आइंस्टीन का  ब्रेन  सिर्फ 10% विकसित हुआ था  ( Only 10 %  Percentage used of  Albert Einstein Brain )

अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्मदिन पूरी दुनिया में आजभी  Genius Day के रूप में मनाया जाता है   


# अल्बर्ट आइंस्टीन के सुविचार ( Albert Einstein Quotes in Hindi, Life Changing Thoughts )


  • जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नही की , इसका मतलब उसने कभी सिखने की कोशिश नही की 

  • आप आपनी हार  तब टक नही मान  सकते, जब टक आप प्रयास करना नही छोड़ देते 

  • आपना संसार  आसन बनाना है, तो  जीवन में रूचि का होना जरुरी है  

  • अगर जीवन में आगे बढना है, तो खुद से ही  प्रश्न पूछते रहना चाहिए ....आखिर क्यू  ....???

  • अगर आप खेल के नियमो को समजोगे, तो आप किसी भी खिलाडी से बेहतर खेल सकते है.


# अल्बर्ट आइंस्टीन की मृत्यु ( Great Albert Einstein Cause of Death )


"क्या आप  सर्जरी कराना चाहते है" यह पूछे जाने पर आइंस्टीन ने इनकार कर  दिया, और कहा  "मै जाना चाहता हु जीवन को कृत्रिम रूप से जीने में मज़ा नही है" । अल्बर्ट आइंस्टीन “फादर ऑफ मॉडर्न फिजिक्स” कहे जाने वाले वैज्ञानिक इनकी  मृत्यु 18 अप्रैल 1955 को  दिल के पास एक रक्त वाहिका फटने की वजह से हो जाती है , अल्बर्ट आइंस्टी की इस दुखदभरी मृत्यु की  घटना से पूरी दुनिया ने पर शोक प्रकट किया । 


-------------------------------------------------------------

उम्मीद करता हु दोस्तों आपको  ये |  अल्बर्ट आइंस्टीन जीवन के रोचक तथ्य का खुलासा | Albert Einstein Biography History Quotes In Hindi Information - Runhistory | छोटीसी जानकारी पसंद आई होगी. 

-------------------------------------------------------------


Must Read जरुर पढ़े 

उज्जैन के सम्राट राजा विक्रमादित्य जिनके पास खुद भगवान चल कर आये थे । History of Vikramaditya Hindi 

History of Konark Surya Mandir in hindi | जानिए कोणार्क सूर्य मंदिर का रहस्य |

Shivaji maharaj fort information । शिवाजी महाराज के किले देखे। 

History of Shivaji maharaj । शिवाजी महाराज का इतिहास। 

Who is tanaji malusare। तानाजी मालुसरे कोंधाना यूद्ध। 

Who was Bhagat singh Information Hindi। जानिए भगत सिंह कोण थे। 

सुभाषचंद्र बोस का  जीवन परिचय । Subhas Chandra Bose Biography। 

Who was Lokmany Bal Gangadhar Tilak लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जीवनी |