Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye Hindi 2021 | 13 Best Way To Earn Money Online In Hindi 

आजके डिजिटल ज़माने में अक्सर लोग सुनते आ रहे है की मोबाइल से कुछ ऑनलाइन काम करो ओर पैसे कमाओ. लेकिन मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021 यह सवाल अधिकतर लोगो द्वारा पुछा जाता है.आज के डिजिटल ज़माने में मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने के कई तरीके है जैसे की Blogging, Affiliate Marketing, YouTube, social media marketing, android apps development ओर कई माध्यम से online पैसा कमाया जा सकता है. इसके लिए केवल  मोबाइल की थोड़ी जानकारी और मोबाइल में Internate का होना जरुरी है. आप यह काम रोजाना 2-3 घंटे करके घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते है. तो आइये जानते है Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye के बारे में.

Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye
Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye 


    Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye

    आज के समय में जॉब मिलना थोडा मुश्किल हो चूका है और हर कोई 10 घंटे काम ओर कम सैलरी वाले जॉब से परेशान है, तो क्यों ना कुछ ऐसा किया जाये ताकि कुछ ऑनलाइन काम करके पैसे कमाए जाये. online Business की एक अच्छी बात यह है की, आप कम पैसे लगाकर( मात्र 2000 रूपये ) में अपना काम सुरु कर सकते है ओर  offline Business में आपको 7 -8 लाख रूपये लगाने पड़ते है जोकी बहुत बड़ी रक्कम है और हर कोई इसे नही लगा पाता. इसीलिए आज हम आपके लिए मोबाइल से online पैसे कमाने के तरीके बताने आये है. अगर आपको भी घर बैठे पैसे कमाना है तो  इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

    घर बैठे पैसा कमाए यह हर कोई चाहता है, परंतु Online पैसे कमाने के लिए एक सही Platform ( सही मार्ग ) के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है. आइये जानते है कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म के बारे में जिस पर आप अच्छी मेहनत करके आसन तरीके से घर बैठे पैसे कमा सकते है. 

    मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के प्लेटफोर्म और तरीके

    इस प्रकार Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye

     1. Treading apps ओर Share Market से पैसा कमाए

     2. Online Captcha Typing से पैसा कमाए 

     3. Cointiply Bitcoin से पैसे कमाए 

     4. MooCash App से पैसे कमाए 

     5. Blogging से Hindi या English में पोस्ट लिखकर पैसे कमाए

     6. YouTube पर विडियो डाल कर पैसा कामये 

     7. Affiliate Marketing से पैसे कमाए 

     8. Social Media Marketing से पैसे कमाए ( Facebook, Instagram, Tweeter, Telegram)

     9. Newbies On Fire से पैसा कमाए 

    10. Fiver से पैसे कमाए 

    11. Phonepe और Google Pay से पैसे कमाए 

    12. Photo Online बेचकर पैसे कमाए 

    13. Online E-book बेचकर पैसा कमाए 

    आइये जानते है  2021 में Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye विस्तार में 

    1. Treading apps ओर Share Market से पैसा कमाए 

    Treading apps ओर Share Market से पैसा कैसे कमाए ,मोबाइल से share मार्केटिंग कैसे करे, share मार्केट से पैसा कैसे कमाए, mobile se treading kaise kre,
    Treading और Share Marketing से पैसा कैसे कमाए 

    Online Treading करके पैसे कमाए 

    अक्हसर लोग Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye इसके बारे में ढूंढते रहते है. आपने Stock Market में ट्रेडिंग के बारे सुना होगा. आज बहुतसे लोग Online Trading करके लाखों रूपये कमा रहे  हैं. तो आखिर Treading होता  क्या है,  ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट में क्या फर्क है, ट्रेडिंग कितने टाइप होते हैं, और क्या ट्रेडिंग से Regular Income कमाया जा सकता है. जानिए इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में.


    ट्रेडिंग क्या होती  है 

    दोस्तों  ट्रेडिंग को हिंदी में व्यापार बोलते हैं जिसका मतलब होता है किसी चीज को खरीदना ओर फिर उसे बढे हुए दाम पर बेचना ताकि प्रॉफिट कमा सके, ठीक इसी तरह स्टॉक मार्केट में शेयर्स को खरीदना और जैसे ही उसके भाव बढ़ जाए तो उसे बेचकर Profit कमाने कोही  स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कहते हैं. Online Trading से पैसा कमाने के लिए trading chart को पढना बेहद जरुरी है. 


    ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट में क्या फर्क है

    ट्रेडिंग के जरिये Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye इसका जवाब जानने के लिए आपको ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट का फरक समझना जरुरी है. दोस्तों इन्वेस्टमेंट में हम Share  को  लंबे समय तक जमा  रखते  हैं जैसे 1 साल, 5 साल, या 10 साल. लेकिन ट्रेडिंग में हम shares को बहुत कम समय तक जमा रखते  हैं 1 मिनट, 1 घंटा, या कुछ महीने. इन्वेस्टमेंट में हम ध्यान से कुछ अच्छी कंपनी के shares को  खरीदते  हैं क्योंकि हम इन्वेस्टमेंट में कंपनियों के शेयर स्टोर लंबे समय तक Hold  करते हैं. जबकि ट्रेडिंग में हम बिना कंपनी की डिटेल्स जाने केवल price देखकर शेयर  खरीदते हैं क्योंकि ट्रेडिंग में हमें price के उतार-चढाव  से मतलब होता है ओर जैसे प्राइस बढ़ती है  हम shares को  बेचकर प्रॉफिट कमा लेते हैं परंतु यहा पे रिस्क थोडा ज्यादा होता है.  इन्वेस्टमेंट में प्रॉफिट  लंबे समय बाद बनता  हैं पर Risk कम होता है क्योकि इन्वेस्टमेंट में हम अच्छी कंपनी के shares को  खरीदते है. 

    Google Play Store पे Treading के कई एप्लीकेशन है जैसे की  UP-Stock, Binomo, Olymp Trade आदि… आप यह एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड करके ओर कुछ पैसे invest करके दिन का अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते है.

    2. Online Captcha Typing से पैसा कमाए 

    Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye Hindi, captcha typing se paise kaise kamaye hindi
    Online Captcha टाइपिंग करके पैसा कैसे कमाए 

    Captcha Typing क्या है ?

    Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye इस पोस्ट में Captcha Typing यह पैसे कमाने का एक आसन तरीका है. Mobile से Captcha Typing करके पैसे कमाना यह online Earning का सबसे आसन तरीका है, जिसमे आपको कुछ Images दिखाई जाएगी उसमे कुछ  Number ओर Alphabets दिए रहेंगे, आपको वही Number ओर Alphabets अपने मोबाइल में टाइप करने होते है जिसके बदले कंपनी  आपको पैसा देती है. आज भी बहुतसे लोग Captcha Typing से पैसा कमा रहे है. अगर आप भी Captcha टाइप करके पैसा कमाना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप फॉलो कीजिये आप यह 24 घंटे में कभी भी काम कर सकते है.  

    step1 : Captcha Typing से पैसे कमाने के लिए Digital one India यह वेबसाइट अपने मोबाइल  में ओपन करे.

    step2 : Account बनाने के लिए Register Now पे क्लिक करे.

    step3 : अपना मोबाइल नंबर ओर e-mail id टाइप करके sine-up वाले बटन पर क्लिक करे.

    step4 : Register होने के बाद 10 रूपये Account में  जमा किये जायेंगे, अब दिए गये Captcha Entry पर क्लिक करे.

    step5  : ध्यान रहे Captcha टाइप करने के लिए आपके पास केवल 1 मिनिट दिया जायेगा.आप जितने ज्यादा Captcha टाइप करेंगे उतने ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे.

    note: आप Digital one India यह वेबसाइट पर Captcha टाइपिंग के आलावा और भी काम कर सकते है जैसे की Data Entry

    step6  : आपके account में payout लिमिट से ज्यादा पैसे जमा होने के बाद आप अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है 

    3. Cointiply Bitcoin से पैसे कमाए 

    bitcoin se paise kaise kamaye hindi, paise kamane ke trike
    Bit Coin से पैसे कैसे कमाए 

    Cointiply एप्लीकेशन के बारे में बहुत कम लोगो को जानकारी है, foreign country  में यह एप्लीकेशन ने धूम मचा रखी है. इस Application से बहुतसे लोग दिन का $40 से अधिक पैसा आसानीसे कमा लेते है. परंतु cointiply एप्लीकेशन के जरीये Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye यह सवाल अधिक लोगो के मन में आया होगा, इसके लिए cointiply एप्लीकेशन क्या है यह जानना जरुरी है. तो आइये जानते है cointiply Application के बारे में.


     इस प्रकार Cointiply एप्लीकेशन से पैसे कमाए step by step  

    यह एप्लीकेशन पैसे कामके तो देती है, परंतु Cointiply एप्लीकेशन कैसे काम करती है यह सवाल सभी के मन में होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे यह Cointiply एप्लीकेशन में कुछ विविध प्रकार के छोटे - मोटे टास्क (Task) होते है जैसे की Typing करना , प्रोजेक्ट कम्पलीट करना, Game खेलकर पैसे कमाना आदि… यह टास्क पूरा करके आपका पैसा Bitcoin के रूप में Cointiply app के vallet में जमा रहेगा ओर यह Bitcoin आप अपने बैंक account में  पैसे के रूप में PayPal के माध्यम से withdraw कर सकते है. आप इस Cointiply एप्लीकेशन के माध्यम से  High earning Profit अमाउंट कमा सकते है.


    दोस्तों अगर आप भी Cointiply एप्लीकेशन के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो निचे दी गई स्टेप फॉलो करे.  

    Step 1: सबसे पहले  मोबाइल के Play Store से Cointiply एप्लीकेशन डाउनलोड  ओर इनस्टॉल करे. 

    Step 2: मोबाइल में  निचे दिए गए Signup बटन पे क्लिक करे. 

    Step 3: अपना पूरा नाम - Email id - पासवर्ड - कन्फर्म पासवर्ड टाइप करे ओर Create your Account पर क्लिक करे. 

    Step 4: अकाउंट Create होने के बाद Earn Coin पे क्लिक करे ओर गेम खेलके, Captcha टाइप करके अपना टास्क कम्पलीट करे.  

    Step 5: टास्क पूरा होने के बाद Bitcoin के रूप में Cointiply vallet में किन जमा होते रहेंगे, जिसे आप PayPal के माध्यम से अपने बैंक account में Transfer कर सकते है. 


    4. MooCash App से पैसे कमाए 

    Play store में कई एप्लीकेशन है जो बहुत काम करने के बाद कुछ पैसा कामके देती है ओर कुछ एप्लीकेशन पैसा नही देती है. लेकिन MooCash App ये एक 100 % Real Earning एप्लीकेशन है मै ऐसा इसलिए बता रहा हु क्योकि खुद मैंने इस एप्लीकेशन द्वारा पैसा कमाया है यह  MooCash App आपको USD (united state dollar) के रूप में पैसा कामके देती है. यह मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके का एक आसान उदहारण है. आइये जानते है MooCash Application के बारे में. Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye यह जानने के लिए निचे बताये गये MooCash App के स्टेप follow करे.


    मोबाइल से ऑनलाइन MooCash App से पैसे कैसे कमाए ? (step by step)

    Step 1 : MooCash Earning App से पैसा कमाने के लिए Google Play Store से यह एप्लीकेशन इनस्टॉल करे.

    Step 2 : Install होने के बाद signup प्रोसेस पूरा करके अपना account create करे, जिसमे मोबाइल नंबर टाइप करके OTP से Verify करना पड़ेगा. 

     यह प्रोसेस पूरा करने के बाद आप अभी MooCash Earning app से पैसा कमाने के लिए ready हो गये है. 

    Step 3 : इस एप्लीकेशन में आपको कई तरह के Earning Method मिल जायेंगे जैसे ...

    # Install app and Earn money

    # Give Review and Earn Money

    # Daily Gems Earning Claim

    # Refer and Earn Money 

    आपको दिया गया Task  पूरा होने के बाद आपके MooCash account  में coin जमा हो जाएंगे 

    MooCash Earning App कब और कितना पैसा देती है ?

    Step 4 : जब आपके account में 3000 coin जमा हो जायेंगे तब आप उसे PayPal के माघ्यम से अपने बैंक अकाउंट में withdraw कर  सकते है. 

    MooCash Earning App 3000 coin का 3$ देता है जो लगभग 234 रूपये के बराबर है. 

    आज ही  MooCash Earning App Download करे ओर पैसे कमाए. 


    5. Blogging से Hindi या English में पोस्ट लिखकर पैसे कमाए

    Blogging से पैसे कैसे कमाए, mobile se  blogging kaise kre, mobile se paise kaise kamaye 2021
    Blogging से पैसे कैसे कमाए 

    Blogging क्या है ?

    mobile से हर कोई पैसे कमाना चाहता है. परंतु Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye यह बात की जानकारी अक्सर लोगो को परेशान करती है. पर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021 इसका idea बहुत कम लोगो के पास है. लेकिन हम आपको आज  blogging के बारे में बतायेंगे ताकि आप ब्लॉग के माध्यम से पैसे कमा सकेंगे. ब्लॉग एक वेबसाइट होती है जिस पर आप एक नियमित तौर पर अपनी राय, जानकारी या अनुभव लिख सकते हैं और Internate के द्वारा लोगो टक पहुचा सकते है. पुराने जमाने में कुछ लोग डायरी  लिखते थे. पर आजकल इंटरनेट पर  अगर आप 1 लेख या पत्रिका लिखते है  तो उसे Blog कहते हैं. अनेक प्रकार की ब्लॉगिंग साइट्स है  जैसे कि Blogger, WordPress, Tumbler..आदि 

    ब्लॉग रखने की प्रतिनिधि  को Blogging  कहते हैं और जो अपने विचार लिखता है उस व्यक्ति को Blogger कहते है.


    ब्लॉक का फायदा क्या है ? 

    लोग अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए, अपना ज्ञान बांटने के लिए, किसी विषय के बारे में रूचि प्रकट करते है तथा अपना अनुभव को साझा करने के लिए ब्लॉक लिखते है और पढ़ने वाला एक तरीके से किसी भी  विषय के बारे में जान सकता है. आप नोकरी करने के साथ साथ Mobile Se Online Paise kamane के लिए ब्लॉग्गिंग कर सकते है.


    मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग करे.

    कई नामी ब्लॉगर इतने प्रसिद्ध और  इतने पॉपुलर हो गए हैं  की उनके ब्लॉग पर बहुत सारे लोग पढने के लिए आते हैं तथा अधिक मात्रा में ट्रैफिक आता है और वह इस Traffic को गूगल के विज्ञापन दिखाकर ( Google AdSense से ) पैसे कमाते है. अगर आपकी भी  किसी विषय  में खास  रूचि हो तो आप भी अपने विचार ब्लॉग्गिंग के माध्यम से लोगो तक पंहुचा सकते है. और आपनी website को  Google AdSense के विज्ञापन का Approval लेके तथा Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते है. एक website बनाकर आप कितने पैसे कमा सकते है इसकी कोई Limit नही है. जीतना  ज्यादा ट्रैफिक होगा उतनी ज्यादा  आपकी Earning होगी. 


    Blogging karke Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye step by step

    आज के जमाने में ब्लॉग्गिंग  हर कोई करना चाहता है, क्योंकि यह Computer तथा मोबाइल से पैसे कमाने का आसन तरीका है. इस पोस्ट में हम आपको ( Step by Step) बताएंगे की  ब्लॉगिंग की शुरुआत कैसे करते हैं.

    Step 1: Blogging करने के लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत होती है, उसके लिए आपको वेबसाइट का नाम  (Domain Name) खरीदना पड़ता है तथा उस वेबसाइट को चलाने के लिए Hosting की जरूरत पड़ती है जिसे आपको खरीदना पड़ता है. Domain & Hosting आप निचे दी गयी website से खरीद सकते है. 

    1. Godady.com    2. Namecheap.com    3. Hostinger.in 

    अगर आपके पास  Domain और  Hosting खरीदने के लिए पैसे नही है तो आप Google की इस वेबसाइट  Blogger.com का इस्तमाल कर सकते है.

    Step 2 : आपनी Website पर अपनी खास रूचि तथा  विचार लेख के माध्यम से पोस्ट करे. कम से कम  रोज़ 1 Quality SEO पोस्ट लिखे. 

    Step 3 : आपकी 25-30 पोस्ट पब्लिश होने के बाद आपको आपनी website को  Google AdSense Approval के लिए submit करे.    

    Step 4 : Google AdSense का Approval मिलने के बाद आपनी Website पर विज्ञापन की सेटिंग करे. जैसे जैसे आपकी Website का ट्रैफिक बढेगा तथा कोई गूगल विज्ञापन को ओपन करेगा तो आपकी  Earning होना शुरू हो जाएगी.


    6. YouTube पर विडियो डाल कर पैसा कामए 

    YouTube से पैसे कैसे कमाए, mobile par youtube se paise kaise kamaye, Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye Hindi
    YouTube से पैसे कैसे कमाए 

    मुजे नही लगता की आज के ज़माने में YouTube शायद ही किसीको पता ना हो. Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye यह जानने के लिए अक्सर लोग youtube का सहारा लेते है. हम रोज़ YouTube पर अलग अलग प्रकार के विडियो देखते रहते है, "YouTube" यह  सभी देशो में एक Popular Platform बन चूका है जहा लोग तरह तरह के वीडियोस बनाकर ओर upload करके इस प्लेटफार्म से पैसे कमाते है.  आपको YouTube पर कई प्रकार के Videos, Channel देखनेको मिलेंगे जैसे Technical, स्वादिष्ट Recipe, Entertainment, News...ओर आदि बहुत कुछ. आप भी इस प्रकार का चैनल बनाके महीने के अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है. हलाकि शुरवात में मेहनत मेहनत ज्यादा कानी पड़ती है परंतु YouTube एक passive Income का माध्यम है, जिसे हर महीने Income आती रहती है. अभी के समय में सब के मन में एक ही सवाल होगा की YouTube से कितनी कमाई होती है ? हम आपके सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में देंगे. अगर आप भी YouTube से पैसा कमाना चाहते है तो निचे दी गई स्टेप फॉलो करे. 

     YouTube channel बनाकर मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए  (Step-By-Step )

    YouTube से पैसा कैसे कमाए यह सवाल सभी के मन में है. इसकेलिए आपको सबसे पेहले YouTube पर account ओपन करे. 

    Step 1: YouTube पर अकाउंट बनने के बाद "Create New Channel" पर क्लिक करे. 

    Step 2: अपना Topic Decide करे , जैसे अगर आपको किसी विषय के बारे में खास रूचि है जैसे Gaming, Food Recipe, Travelling...आदि, उस हिसाब से अपने channel का नाम रखे.

    Step 3: अपने Topic से सम्बंधित Video अपलोड करते रहे और Video के माध्यम से  Audience से अपना रिश्ता मजबूत करने की कोशिश करे, ताकि वह आपकी विडियो को पसंद क्र सके.

    Step 4: हर रोज़ एक विडियो upload करे, अपने Subscriber बढ़ाते रहिये. 

    Step 5: आपको 1000 Subscriber + 40,000 मिनिट का Watch-time होने के बाद channel को Google AdSense से Monetized करे.

    Step 6: आपके video पर जितने ज्यादा views आयेंगे उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेंगा.अगर आपके पास अच्छे-खासे Subscribers है तो आप इस platform के माध्यम से महीनेका 1000 से 1 लाख रूपये से अधिक कमा सकते है. घ्यान रहे किसी का video copy ना करे नहीतो आपका Monetization disable भी होसकता है.

    Step 7: AdSense के आलावा आप YouTube पे किसी Brand, Product को promote करके तथा sponsorship लेके भी पैसा कमा सकते है.

    दोस्तों आशा करता हु आपको YouTube से पैसा कैसे कमाते है यह जानकारी पसंद आई होंगी 

    7. Affiliate Marketing से पैसे कमाए 

    Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए, amazon affliate marketing kaise kre, mobile se affiliate marketing kaise kre
    Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 

    Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye

    Affiliate Marketing क्या है ?

    हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पैसे कमाने के एक ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठकर  थोड़ी सी मेहनत करके पैसे कमा सकते हैं. आजकल ज्यादातर लोग  शॉपिंग करने के लिए घर से बाहर नहीं जाते  बल्कि  घर पर ही ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं क्योंकि आजकल हर चीज  ऑनलाइन बिकने लगी है.फिर चाहे वह E-book हो,  कपड़ा हो, मोबाइल हो,  राशन का सामान तथा इलेक्ट्रॉनिक सामान हो हर तरह की चीजें ऑनलाइन वेबसाइट पर आसानी से मिल रही है.इसीलिए बहुत से लोग ऑनलाइन व्यापार करने में दिलचस्पी दिखा रहे  हैं.

    Affiliate Marketing कमाई का एक तरीका है जिसमें एक व्यक्ति अपने किसी ऑनलाइन source  की  मदत से जैसे  की  Blog, Website और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये किसी अन्य कंपनी के  प्रोडक्ट की मार्केटिंग करता है और इसके बदले वो कंपनी उस व्यक्ति को हर एक Product की  खरीदारी पर कुछ पैसे कमीशन देती है. जो भी कमीशन मिलता है वह उस  Product पर निर्भर करता है.

    अगर आप ऑनलाइन व्यापार करते हैं तो आपने Affiliate Marketing का नाम जरूर सुना होगा और अगर आप  इसके बारे में नहीं जानते तो कोई बात नहीं इस पोस्ट को पूरा पढ़े, क्योंकि इस पोस्ट से हम आपको बताएँगे की आप Affiliate Marketing के साथ जुड़कर Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye.


    मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing के साथ जुड़े.

    Affiliate Marketing से  जुड़ने के लिए आपको  किसी भी एक कंपनी के Affiliate Program को join करना होता है. ऐसी बहुत सारी Affiliate Marketing Companies है जो इंटरनेट के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाती है. जिसमे Amazon, Flipkart, Bluehost, Click bank, Digistore24...आदि कई कंपनीया है. आप इनका Affiliate Program join करके प्रोडक्ट बेच सकते है ओर अच्छा कमीशन कमा सकते है.

    Mobile Se Online Paise kamane ke liye es prakar Affiliate Marketing shuru kre (step by step)

    हम आपको उदहारण के तोर पर Amazon से Affiliate Marketing कैसे करते है ये सिखायेंगे.

    Step 1: Amazon Affiliate Marketing करने आपको Amazon Associate Program पे Signup या  Join करना जरुरी है. यह एक सिंपल प्रोसेस होता है.

    Step 2: Successfully signup होने के बाद आपको जो Product बेचना है उस प्रोडक्ट पर Click करने के बाद कुछ ऐसा interface देखने को मिलेगा. 

    Step 3: उसके बाद आपको उपर दिए गये Text बटन पर Click करके उस Product का Affiliate Link कॉपी करे.

    Step 4: Copy किए हुए Product Link को आप अलग -अलग माध्यम से लोगो तक पंहुचा सकते है तथा promote  कर सकते है जैसे WhatsApp, Instagram, Facebook, website, Blog, YouTube...आदि 

    Step 5: अगर कोई आपकी दी हुई Affiliate Link से Product खरीदता है तो आपको Amazon की तरफ से कमिशन मिलता है. आप इस तरह मोबाइल से Affiliate marketing करके पैसे कमा सकते है 

    आगे पढिये Amazon Affiliate Link कहा promote करे (विस्तार में)


    8. Social Media Marketing से पैसे कमाए ( Facebook, Instagram, Tweeter, Telegram)

    Social Media Marketing से पैसे कैसे कमाए, mobile se digital marketing kaise kre, Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye, internate se paise kaise kamaye, mobilese paise kaise kamaye
    Social Media Marketing से पैसे कैसे कमाए 

    अक्सर लोग सोचते रहते है की,social marketing के जरिये Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye? आज हम इसी के बारे में बताएँगे. आज के ज़माने में मोबाइल से Facebook, Instagram, Tweeter, Telegram इन  Social Media Platform का इस्तमाल तो हर कोई करता है. लेकिन क्या आपको पता है आप इन Social Media Platform का इस्तमाल करके Affiliate Marketing से पैसे भी कमा सकते है. इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Social Media Platform से पैसे कैसे कमाते है ? ( पूरा पढ़े )

     

    Facebook की मदत से Mobile Se Online Paise kaise Kamaye

    आज ज्यादातर सभी लोगो के पास फेसबुक Account है. आप फेसबुक पर अपने Product के सम्बंधित एक  Page तथा  Group बनाकर ओर प्रोडक्ट इनफार्मेशन के साथ Affiliate Link डालकर पोस्ट कर  सकते है और रोजाना अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.


    Telegram ओर WhatsApp के जरीये Mobile Se Online Paise Kamaye 

    फेसबुक की तरह आप Telegram ओर WhatsApp से भी पैसा कमा सकते है. इसकेलिए आपको Product की image को अपने WhatsApp Status तथा Telegram Group पर शेयर करे ताकि लोग आपके Link से प्रोडक्ट खरीदे और आपको  फायदा मिले. इस तरह आप Telegram ओर WhatsApp की मदत से पैसे कमा सकते है. 


    Instagram की मदत से Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye

    Facebook के बाद Instagram यह Social Media Marketing का Powerful प्लेटफार्म है ओर यह मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने का आसन तरीका है. अगर आपके पास अधिक Followers है, तो आप अपने website के  Link को Instagram Bio में डाल कर और रोजाना प्रोडक्ट की पोस्ट upload करके महीने का अच्छा-खासा Online Business करके पैसे कमा सकते है. उसके आलावा आप प्रोडक्ट का प्रमोशन करके भी इन्स्ताग्राम से पैसे कमा सकते है.

    उदहारण:-  जैसे भारतीय Cinema  Actors के इन्स्ताग्राम पे Millions में  Followers है, वह एक प्रोडक्ट promote करने के लाखो रूपये लेते है. 


    9. Newbies On Fire से पैसा कमाए 

    Newbies On Fire यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको कोई ब्लॉक बनाने की जरूरत नही है और नाही  किसी प्रकार का कोई ट्रैफिक का इंतजार करने की जरूरत है.इसमें सब कुछ आपको पहलेसेही प्रॉपर पतरीकेसे  से डिजाइन करके दिया गया है. आज हम आपको बतायेंगे की इस वेबसाइट के जरिये मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए जा सकते है.


    Newbies On Fire क्या है ?

    अब सभी के मन में यह सवाल आ रहा होंगा की Newbies On Fire क्या है?, यह एक ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम है जो ऑनलाइन डिजिटल प्रोडक्ट promote करने की ट्रेनिंग देता है.परंतु इसके लिए आपको यह प्रोडक्ट खरीदना जरुरी है और आप इस प्रोडक्ट को बेचकर Profit कमा सकते है. हम आपको बता दे की यह प्रोडक्ट Affiliate marketing के बारे में ट्रेनिंग देता है. इसमें अगर किसी को Affiliate marketing सीखना है या उसके अलावा कोई ऑनलाइन बिजनेस करना है जैसे ब्रांड प्रमोटिंग वगैरह वह सारे के सारे तरीके इस प्रोडक्ट में सिखाये जायेंगे. शुरवात अपने Mobile Se Online Earning करने के लिए  आपको यह Product  आपको 25$ में  खरीदना होगा जोकि यह आपकी One-Time-Investment रहेगी और अगर कोई आपकी share की हुई Referral id से  प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको 90% Commission मिलेगा. आप इस website के माध्यम से अपने मोबाइल पर दो-तीन घंटे काम करके बड़ी आसानी से पैसा कमा सकते है. Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye यह जानने के लिए निचे दिए गये step फॉलो करे.

    हम आपको Step - By - Step बताएँगे की यह प्रोग्राम join कैसे करना है 

    Step 1: सबसे पहले आप Newbies On Fire  यह Website ओपन करे और Create Account पर क्लिक करे 

    Step 2: Create Account पर क्लिक करने के बाद signup फॉर्म भरे, जिसमे आपको अपना नाम , Email id, मोबाइल नंबर तथा  नया पासवर्ड टाइप करे ओर SIGNUP NOW बटन पे क्लिक करे. जैसे निचे image में दिखाया गया है  

    Step 3: अब आपको कई तरह के course देखने को मिलेंगे, अपने बजट के हिसाब से course को खरीदे. आप  Starter Course जो की 25$ का है उसे  खरीदकर One-Time-Investment की तौर पर अपने Online Business की शुरवात कर सकते है.

    Nwebies On Fire से पैसे कैसे कमाए , digital marketing kaise sikhe, digital marketing kaise kre, Affiliate marketing kaise kre, Affiliate marketing kaise sikhe, mobile se paise kamane ke  aasan tarike
    Newbies On Fire से पैसे कैसे कमाए 

    Step 4: प्रोडक्ट की मार्केटिंग कैसे करनी है यह इस प्रोडक्ट में दिया गया है. आप इस प्रोडक्ट को WhatsApp, Facebook, Instagram के Status पर तथा पोस्ट करके मार्केटिंग क़र  सकते है. अगर कोई यह प्रोडक्ट आपकी share की हुई Link से खरीदता है तो आपको हर एक खरीदारी पर 90% Commission मिलेगा. अगर आप दिनके 2 प्रोडक्ट भी भेचने में सफल हो जाते है, तो आप दिन का 4500/- रूपये आसानीसे कमा सकते है.  

    Step 5: आपनी  Payment information टाइप करके  आपकी Earning आपके account में भेज दी जाएगी. इस प्रकार आप Mobile Se Online Paise कमा सकते है. 

    उम्मीद करता हु दोस्तों आपको "Newbies On Fire से पैसे कमाए" यह जानकारी पसंद आई होगी.   


    10. Fiver के जरीये Mobile Se Online Paise kamaye

    क्या आप जानना चाहते हैं कि Fiverr क्या है और Fiverr  से पैसे कैसे कमाते हैं. हम आपके सभी सवालों के जवाब  इस पोस्ट की माध्यम से बतायेंगे. अगर आप भी मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो इसे जरुर पढ़े 

     Fiverr क्या है ?

    Fiverr एक सर्विसेस   का ऑनलाइन मार्केटप्लेस है. आसान भाषा में Fiverr एक ऑनलाइन बाजार है जहां सेवाएं खरीदी और बेचीं  जा सकती है. इंटरनेट पर हजारों लोगों को कुछ ना कुछ  चाहिए होता है, किसी को sketch, Mobile App, Video, वेबसाइट डिजाइन, SEO आर्टिकल, T-Shirt Design इत्यादी. Fiverr  पर ऐसे बहुतसे लोग है जो आपको ये काम करके दे सकते है और अगर आपको कुछ करना आता है तो आप भी Fiverr से ऐसे ही हर काम के पैसे कमा सकते हैं. जानिए  Fiver की मदत से Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye step by step


    Step1: सबसे पहले तो आपको फाइबर की वेबसाइट पर जाना होगा. आप  Fiverr पर क्लिक करके Join कर सकते हैं.

    Step2 :  फिर right side में  Join का बटन है उस पर क्लिक करे. आपनी Email-id डालके continue  के बटन पर क्लिक करे.

    Step3 : उसके बाद अपना एक नया Username और Password डाले और join पर क्लिक करे. अब अपने account को गूगल ईमेल द्वारा Verify करके Personal इनफार्मेशन डाले. आपका account Successfully create हो गया है. 

    Step4 : अब ऊपर दिए गये To Do पे क्लिक करे और आपनी Profile Update करे.


    Fiverr से पैसे  कैसे कमाए 

    आप Fiverr पर बहुर सारे तरीके से पैसे कमा सकते है जैसे की आप वेब पेज डिजाइन कर सकते हैं, मोबाइल आप बना के देना , किसी के लिए छोटा सा वीडियो बनाना, गाना या आवाज रिकॉर्ड करना कुछ लोग तो अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करवाते हैं और उसकी tagging  भी करवाते हैं कई लोग अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए काम करवाते हैं, कोई फेसबुक पर Page बनवाते  है तो किसी को फेसबुक पेज या इंस्टाग्राम के लिए लाइक चाहिए होते है, इन सभी Fiverr Services को Gig कहते है. आप यह काम करके Fiverr से पैसा कमा सकते है. 


    Fiverr पर Gig  कैसे बनाये , Gig पोस्ट कैसे करे.

    Step5 : Fiverr पे Gig Post करने के लिए आपको कुछ इस तरह के स्टेप फॉलो करे To Do ==> Start Selling (create)==> create Gig पर क्लिक करे.


    Step6 : create Gig पर क्लिक करने के बाद अपने interested विषय सम्बंधित Gig Title टाइप करे और आपनी category चुने. तथा आपने विषय सम्बंधित कुछ फोटो upload कर सकते है. ताकि आपका Gig पोस्ट client को दिखने में अच्छा लगेगा. निचे की image देखे 

    Fiverr से पैसे कैसे कमाए, data entry kaise kre, data entry se paisa kaise kamaye, online kam karke paise kaise kamaye
    Fiverr से पैसे कैसे कमाए 

    Step7 : Description Box में आपकी रूचि किस विषय में, तथा आप कोनसा काम कर सकते है और आप काम करने के कितने पैसे लेना चाहते है, इसका विस्तार लिखने के बाद Save करे. आप 5$ से शुरवात कर सकते है. आप अभी अपना Gig Publish करे, आपका Gig Alive हो जायेगा.

    Step8 : अगर किसी व्यक्ति (client) को  आपका Gig पसंद आता है तो वो आपसे काम के बारे में जरुर contact करेगा तथा आपको काम देगा.     

    Step9  : client का काम पूरा करने की जिमेदारी आपकी रहेगी. काम पूरा होने के बाद वह आपको 48 घंटे के बाद पेमेंट PayPal के द्वारा दिया जाता है. इस तरह आप अपने gig पोस्ट करके Fiverr से पैसे कमा सकते है.

    Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye

    11. Phonepe और Google Pay से पैसे कमाए 

    दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पैसे कमाने वाले Apps के बारे में बतायेंगे. जैसा की आप सभी जानते है बाकि देशो के साथ साथ भारत देश में भी Cashless  व्यवहार किया जाता है, जहा केवल मोबाइल से एक UPI पिन टाइप करके पैसे भेजे जाते है तथा Electricity Bill, DTH, Mobile रिचार्ज और बहुत कुछ मोबाइल से करे जाते है और यह ऑनलाइन Transaction ज्यादातर  Google pay तथा Phonepe से किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते है, आप इन मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा पैसे भी कमा सकते है. आज हम आपको बतायेंगे की Google pay और Phonepe से पैसे कैसे कमाए.इस पोस्ट को पूरा पढ़े

    पहले हम आपको Google Pay से पैसे कैसे कमाते है यह बतायेंगे

     Google Pay यह Application गूगल द्वारा निर्मित की गई है. और यही वजह है की लोग इस application पर विश्वास करते है. क्योकि यह हमे Google की Total Security प्रदान करता है.

    आप इस Application के Referral Program तथा Cashback के द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.यह आपकी मेहनत पर निर्भर करता है.

    मै पिछले 6  सालो से Google Pay Application का इस्तमाल कर  रहा हु और application update रखने की वजह से  मुझे Transaction में   किसी प्रकार के असुविधा का सामना नही करना पड़ा

    अगर आप  Google Pay App से पैसे कमाना चाहते है , तो निचे दिए गये कुछ आसन स्टेप फॉलो करे.

    Step1 : सबसे पहले Play store से  Google pay app को mobile में  Download & Install करे 

    टिप : यदि आप किसी के भेजे हुए Referral link से  Google Pay App डाउनलोड करते है तो आपको 51 रूपये का Bonus मिलेगा. जैसा की आप निचे Screenshort में देख सकते है.

    Google Pay से पैसे कैसे कमाए, mobile se online paise kamane ke trike
    Google Pay से पैसे कैसे कमाए 

    Step2 : application Install करने के बाद bank से जुड़े हुए मोबाइल नंबर से  Google Pay application पर Register करे.

    Step3 : अब अपना बैंक खाता Google pay एप्लीकेशन से जोड़े ( आप निश्चिन्त होकर बैंक खाता जोड़ सकते है Google आपके खाते को  Total Security प्रदान करता है )

    Step4 : बैंक खाता लिंक होने के बाद अपना UPI Pin Create करे, (ध्यान रहे अपना  UPI पिन किसी से Share ना करे)  यह UPI पिन Transaction करते समय आपको  Enter करना पड़ता है.

     Google Pay App के पहले Transaction पे आपको 51 Rs Bonus मिलेगा.

    Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye

    Phonepe App से पैसा कमाए 

    जैसा की मैंने बता दिया है की  Phonepe और Google Pay यह दोनों application का उपयोग एक ही है.तथा Registration Process भी Same है. आप आसानीसे Phonepe App पर Register कर सकते है.

     Phonepe और Google Pay यह दोनों application में फर्क यही है की  Phonepe App प्रति व्यक्ति Referral का 100 Rs देती है. आप Google pay के साथ साथ Phonepe से भी पैसा कमा सकते है. जैसा की आप निचे Screenshort में देख सकते हो.

    Phonepe App से पैसे कैसे कमाए , internate se online paisa kaise kamaye, internate se online paise kamane ke tarike
    Phonepe से पैसे कैसे कमाए 

    Step5  : अब आप अपने दोस्त, रिश्तेदार तथा अन्य लोगो को Google Pay app से Whatsapp, facebook, Instagram के द्वारा Invite करे. ताकि वह इस App का महत्व समझे ओर Google Pay app डाउनलोड करे 

    Step6 : आपकी invite की लिंक से कोई व्यक्ति  Google Pay app पर Register करता है तो आपको प्रति व्यक्ति 51 रूपये मिलेंगे.

    Step7 : इसके आलावा आप बाहर खरीदी के लिए Google Pay app द्वारा online Transaction करते है तो आपको Cashback मिलने की संभावना होती है. 


    12.Photo Online बेचकर पैसे कमाए 

    Online Photo बेचकर Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye
    Online Photo बेचकर Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye

    अगर आपके पास एक अच्छा मोबाइल या कैमरा हो तो तथा आप अच्छे फोटोग्राफर हो तो आप Online Photo Sell करके पैसे कमा सकते हो.Online Photo sell करने की कई website है जहा पर अप्प account बनाकर photo बेच  सकते है. अगर आपको जानना है की Photo Online कैसे बेचे तथा Photo Editing से पैसे कैसे कमाए तो निचे दिए गये स्टेप को follow करे.

    Step1 :ऑनलाइन फोटो  बेचने  के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन वेबसाइट का पता होना जरूरी है ऐसी कई भरोसेमंद वेबसाइट है जिस पर आप Online photo  बेच सकते हैं. 

    हम आपको कुछ वेबसाइट के नाम बताएंगे जहां पर आप Online photo बेचकर पैसे कमा सकते हैं जैसे की IstockPhoto, Shutterstock, Shopify, Instamojo, Fotolia, Snap wire, Dreamstime, Clashot आदि. 

    Step2 : वेबसाइट चुनने से पहले यह जान ले कि, वेबसाइट इतने पैसे देती है ? , और कब देती है ?

    Step3 : वेबसाइट चुनने के बाद  वेबसाइट पर अपना Account बनाएं. आप बड़ी आसानी से वेबसाइट पर अकाउंट बना सकते हैं इसके लिए आपको नाम, नंबर, Email-id और पासवर्ड Enter करना पड़ता है.

    Step4 : आपका अकाउंट क्रिएट होने के बाद अच्छी  Clarity तथा कैमरा से निकाली हुई HD images  को  बेहतरीन तरीके से Edit  करें. ताकि  खरीदने वालों को आपकी Image पसंद आए.

    Step5 : फोटो एडिट करने के बाद वेबसाइट पर अपलोड करें, आपकी अपलोड की हुई image  को वेबसाइट द्वारा जांच किया जाएगा और Approval  दिया जाएगा अगर कोई Copyright Issue आता है तो आपका अकाउंट रिजेक्ट कर दिया जाएगा.

    Step6 : Approval मिलने के बाद आप विभिन्न प्रकार के फोटो अपलोड कर सकते हैं और अगर कोई आपकी अपलोड की हुई फोटो खरीदता  है तो आपके वेबसाइट के Account में पैसे जमा कर दिए जाएंगे

    Step7 : सभी वेबसाइट की Payout Limit  अलग-अलग होती है. यहां पर सेट की Policy पर निर्भर करता है. आपके अकाउंट में पर Payout Limit  से ज्यादा पैसा जमा होता है तो आप उसे PayPal  के द्वारा  बैंक में Transfer कर सकते हैं. 

    उम्मीद करता हु की Mobile से Online Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए यह जानकारी पसंद आई होगी 

    13. Online E-book बेचकर पैसा कमाए 

    आज की दुनिया में Internate  का उपयोग करके आप कई माध्यम से पैसे कमा सकते हैं. 2021 में मोबाइल फ़ोन से पैसे कैसे कमाए इसका आसन तरीका हम आपके लिये इस पोस्ट के माध्यम से लाये है. कई लोग E-Book के माध्यम से अपना कोर्स बेच कर बहुत अच्छा मुनाफा कमा  रहे हैं.  हम आपको  इस पोस्ट के द्वारा बताएंगे  की, E-Book क्या होती है, यह E-Book कैसे बनाई जाती है और E-Book कहां बेची जाती है.

    E-book बेचकर Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye
    E-book बेचकर Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye  


    E-Book क्या है ?

    सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि E-Book क्या होता है. E-Book का मतलब होता है "इलेक्ट्रॉनिक पुस्तक" जो डिजिटल रूप में होती है. इसे मोबाइल और कंप्यूटर से पढ़ा जा सकता है जिसे हम Soft Copy  कॉपी भी कहते हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दे, यह  E-Book कागज पर नहीं लिखी जाती, Paper तथा  कागज पर लिखी गई चीजो को Hard Copy कहते है.


    E-Book कैसे बनाएं 

    अगर आपको लिखने में तथा किताब पढ़ने में दिलचस्पी हो तो आप E-Book  बड़ी आसानी से बना सकते हैं. अगर आपको किसी विषय के बारे में खास जानकारी हो तो तथा  किसी विषय में रुचि हो तो आप अपने विचार E-Book के माध्यम से दूसरों तक पहुंचा सकते  है. E-Book के माध्यम से आप  Affiliate Marketing भी की जा सकती है. आप अपने विचारोको word डॉक्यूमेंट में टाइप करके व्  उसे pdf के रूप में बनाकर website पर upload कर सकते हो. हम आपको बतायेंगे की E-Book कैसे लिखे.

    Step1 : सबसे  पहले आपकी किस विषय के बारे में रुचि है यह चुने, जैसे की Recipes, Affiliate marketing, health and fitness, love And relationship आदि 

    Step2 : आप अपने कंप्यूटर में Microsoft Word document ओपन करें

    Step3 : E-Book बनाने के लिए सर्वप्रथम Table of Content का होना जरुरी है. Table of Content में  Topic Name और Page Number होना जरूरी है.ताकि पढ़ने वालों व्यक्ति को आसानी हो.

    Step4 : अब आप अपने विषय के बारे में लिख सकते हैं और साथ में प्रोडक्ट की मार्केटिंग तथा  Affiliate Marketing का Link डाल सकते है. 


    E-Book कहा sell करे 

    E-book टाइप करने के बाद आप इसे amazon की kindle website पर mobile की मदत से E-book बेच सकते हैं. यह एक बहुत प्रसिद्ध था वेबसाइट है  जहां लोग यह बुक खरीदने और पढ़ने आते हैं.

    आप kindle website पर अपना अकाउंट बनाए और E-book सबमिट करें इसके आलावा eBay Turbo Lister Program, Google Ads , Facebook Ads, Bing Ads और  Blog post के माध्यम से E-book  बेच सकते है.

    अगर किसी को आपकी E-book पसंद आती हैं  तथा कोई आपकी बुक खरीदता है तो आपको मुनाफा होता है, जो वेबसाइट के अकाउंट में दिखाई देगा. आप उस पैसे को PayPal  द्वारा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको “E-book  बेच कर पैसे कैसे कमाए” यह जानकारी पसंद आई होगी.


    आज हमने क्या सिखा ?

    • Internate पर "मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021" इसके बारे में कई सारे Article देखने को मिलेंगे लेकिन Internate पर दी गई जानकारी सही है या गलत इसकी अच्छी तरीके से जाच करे.

    • अगर आप सच में Internate से पैसा कमाने की इच्छा रखते हो तो  Blogging, YouTube और Affiliate Marketing इन Platform से शुरवात करे और सोच समझ कर अपना समय लगाये. यह बात हम इसलिए बता रहे है क्योंकी अक्सर लोग Internate से पैसा कमाने के चक्कर में अपना समय बर्बाद कर बैठते है.
    • Internate पर online Earning करने के कई तरीके है परंतु कुछ Platform  ऐसे भी है जो Internate पर काम करने के बाद भी पैसे नही देते. कृपया पेहले चुने हुए Online Platform की अच्छी तरह जाच करे और अपना समय बर्बाद करने से बचे.
    उम्मीद करता हु Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye 2021 Hindi Information आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.