Hibiscus in hindi meaning। गुड़हल का फूल हिंदी जानकारी । Shoe Flower in hindi

गुड़हल एक फूल है जो कि देखने में सुंदर होता है लोग अक्सर पूजा पाठ में इस फुल को भगवान को अर्पित करते है. Hibiscus को हिंदी में Hibiscus In Hindi Meaning गुडहल का फुल कहते है. ऐसे कई गुड़हल के फूल हैं जो कि अलग-अलग रंगों में पाए जाते हैं जैसे लाल, सफेद, गुलाबी, पीला और बैंगनी आदि रंगों  में. यह सुंदर गुड़हल का फुल स्वास्थ्य के लिए  खजाने से भरा हुआ है. इसका इस्तेमाल खाने पीने या दवाओं के लिए किया जाता है इससे कोलेस्ट्रोल, हाई ब्लड प्रेशर और गले के संक्रमण जैसे रोगों का इलाज किया जाता है. आपको यह गुडहल का पौधा अक्सर लोगो के अंगने में दिखाई देगा. Hibiscus Information In Hindi

    Meaning Of Hibiscus In Hindi

    Hibiscus Plant Meaning In Hindi होता है गुड़हल का फुल. यह फुल अड़हुल के नाम से भी जाना जाता है. इसके आलावा गुडहल के फुल को अन्य कई नमो से जाना जाता है जैसे जावा कुसुम,हिबिस्कस और चाइना रोज़ के नाम से भी जानते है. आपकी जानकारी के लिए बता दू Hibiscus Flower को मराठी में जास्वंद का फुल काहा जाता है ( Jaswand Flower in hindi ). आमतौर पर आपको यह फुल कई लोगो के घर गमले में Hibiscus Plant लगे हुए देखने को मिल सकते है. गुडहल के फुल को इंग्लिश में Shoe Flower कहते है 


    गुड़हल के औषधी गुण । Medicinal Properties of Hibiscus Flower In Hindi

    गुड़हल का फुल देखने में बेहद सुन्दर होता है, परंतु क्या आप जानते है इसमे कई तरह के आयुर्वेदिक औषधीय गुण पाये जाते है जो जो मानव शरीर के लिए पोषकतत्व से भरपूर पाये जाते है. पुष्प विज्ञान के अनुसार (Anthrology) गुड़हल के फुल में  विटामिन-सी, कैल्शियम, वसा, फाइबर, आयरन और अन्य कई फायदेमंद स्त्रोत पाये जाते है. जो सेहत के लिए फायदेमंद साबित होते है. आइये जानते है गुडहल के फायदे के बारे में  Benefits Of Hibiscus In Hindi  

    करी पत्ता के फायदे 

    गुडहल फुल के प्रकार । Types of Hibiscus Flower Meaning In Hindi

    यह आकषित गुडहल का फुल विभिन्न रंगों में पाया जाता है जैसे लाल, गुलाबी, सफ़ेद, पिला, नीला, केसरी  आदि. परंतु अन्य फुल के मुकाबले लाल रंग का फुल अधिक महत्वपूर्ण पाया गया है जिससे बीमारी जैसी कई समस्या का निवारण किया जा सकता है. खासकर बालो की समस्या का निवारण करने के लिए यह लाल गुडहल का फुल अधिक गुणकारी फुल है.

    types of hibiscus flower, jaswand ka phool, hibiscus in hindi meaning
    Hibiscus in hindi meaning


    गुड़हल के फायदे । Benefits Of Hibiscus Flower In Hindi

    क्या आप जानते हैं गुड़हल का फुल स्वस्थ के लिए कितना फायदेमंद होता है. यह एक ऐसा फुल है जिसकी चाय भी बनाई जाती है, गुड़हल की चाय एक स्वास्थ हर्बल टी है. इसके आलावा गुडहल के पत्तो का काढ़ा, गुडहल का तेल, गुडहल का पाउडर और अन्य चीजे बनाई जाती है. गुडहल के फूलो के फायदे कई प्रकार के है आइए जानते हैं गुड़हल के फायदे हिंदी जानकारी पूरा पढ़े.


    1.सर्दी जुकाम के लिए गुड़हल के फायदे। Benefits Of Hibiscus For Colds

    सर्दी जुकाम का होना यह एक आम बात है इसके लिए लोग अक्सर घरेलू उपाय का सेवन करना पसंद करते है. आपको बता दे गुड़हल से बनी चाय का प्रयोग सर्दी, खासी और जुकाम  इत्यादि को ठीक करने के लिए किया जाता है. तथा गुडहल के फूलो का काढ़ा आदि समस्याओ के लिए गुणकारी पाया जाता है.


    2. दिल के लिए गुड़हल के फायदे। Benefits Of Hibiscus For Hart

     
     शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा बढने से दिल की बीमारी उत्पन्न होती है. आपको बता दे गुड़हल के फूल का रस तथा अर्क दिल के लिए उतना ही फायदेमंद है जितना रेड वाइन और चाय. विज्ञानियों के मुताबिक चूहों पर किए गए एक नए शोध में पाया गया है कि गुड़हल के फूलो का रस कोलेस्ट्रोल को कम करने में सहायक है जो दिल ली बीमारी को दूर रखने में मदत करता है. औए स्वास्थ को ठीक रखने में मदत करता है.


    3. हाई ब्लड प्रेशर को दूर करने के लिए गुडहल का उपयोग। Use of Hibiscus For High Blood Pressure

    हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के लिए यह काल की तरह कार्य करता है. अगर गुड़हल को गर्म पानी के साथ उबालकर या फिर हर्बल-टी के जैसे किया जाए तो यह हाई ब्लड प्रेशर को कम करेगा और बड़े हुए कोलेस्ट्रोल को कम करेगा क्योकि इसमे कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट पाये जाते है.


    4.श्वास, दमा की समस्या के लिए गुडहल फायदेमंद। Beneficial Hibiscus For Asthma Problem

    गुड़हल का फूल काफी पोस्टिक होता है. श्वास रोगों में गुड़हल बेहद कारगर होता है  क्योंकि इसमें विटामिन-सी मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं यह पोस्टिक तत्व सांस संबंधी तकलीफों को दूर करने में मदत करता है. इसके लिए गुडहल के फूलो का काढे का सेवन करे.


    5. गले और कफ के रोगों को दूर करता है। Hisbiscus Fight With Cough Problem

    गले में खराश, कफ तथा गले के दर्द से पीड़ित लोगो के लिए गुड़हल की चाय बहुत ही उपयोगी है क्योंकि इसमें प्राकृतिक मूत्र वर्धक गुण पाये जाते है जो शरीर के लिए एंटी बक्टेरियल, एंटी बायोटिक गुणों का काम करते है गुडहल की चाय कैसे बनाये इसकी विधि जानने के लिए निचे स्क्रॉल करे. 


    6. बाल की समस्या दूर करने के लिए गुडहल के फायदे। Benefits Of Hibiscus For Hair Problem

    बालों का झड़ना, डैंड्रफ आदि समस्याओ को रोकने के लिए गुड़हल के फूलों का तेल तथा सर बालों को स्वस्थ बनाए रखने के बेहद फायदेमंद साबित होता है. इसके लिए गुडहल के फूलो को पानी में उबाला  जाता है और फिर लगाया जाता है. जिससे  बालो का झड़ना रुक जाता है. यह एक आयुर्वेदिक उपचार है इसका प्रयोग केश तेल बनाने में भी किया जाता है. गुडहल का तेल बनाने की विधि निचे विस्तार में दी गई है. 

    गंजे होनेसे कैसे बचे ( घरेलू उपाय )

    7. स्मरण शक्ति को बढ़ाता है। Benefits Of Hibiscus Powder in Hindi 

    अक्सर बढती उम्र के साथ-साथ लोगो की स्मरण शक्ति कमजोर होना शुरू होती है.लेकिन लोग गुडहल के औषधी गुणों से अंजान है. स्मरण  शक्ति को बढ़ाने के लिए भी गुड़हल का उपयोग किया जाता है. इसके लिए गुड़हल के पत्ते तथा फूलों को सुखाकर पीस लीजिए इस Gudhal Powder की एक चम्मच मात्रा को एक चम्मच मिश्री के साथ पानी में लेते रहने से स्मरण शक्ति तथा स्नायु की शक्ति बढ़ती है और दिमाग को कार्य करने की तेज गति प्राप्त होती है.

    कोर्नफ्लौर क्या है 

    8. खून की कमी को दूर करता है।Benefits Of Hibiscus For Anaemia

    अनियमित खान पान, तथा खून में आयरन की कमी से अनीमिया जैसे रोगों का सामना करना पड़ता है. जिससे शरीर में  हिमोग्लोबिन की मात्रा कम हो जाती है. खून की कमी को दूर करने के लिए  गुड़हल के फूलों को सुखाकर बनाये और पाउडर को दूध के साथ एक-एक चम्मच लेते रहने से रक्त की कमी को दूर करने में मदत मिलती है.


    9. किडनी स्टोन के लिए गुडहल के फायदे। Benefits Of Hibiscus For Kidney Stone

    किडनी स्टोन को निकालने में गुड़हल का फूल काफी मददगार साबित होता है. गुड़हल के फूलों को सुखाकर बनाया गया पाउडर गरम पानी में मिलाये और रात के भोजन के बाद इसका सेवन करे जिससे पित्त की पथरी को दूर करने के लिए मदत होती है. आयुर्वेद में इसका उपयोग इसी प्रकार किया जाता है 


    10. त्वचा के लिए गुडहल के फायदे। Benefits Of Hibiscus Flower For Skin

    त्वचा की समस्या जैसे चेहरे पर खड्डे, पिम्पल्स तथा मुहांसों को दूर भगाने के लिए यह एक रामबाण उपाय है. यदि चेहरे पर मुंहासे  तो लाल गुड़हल फूलो की पत्तियों को पानी में उबालकर पीस लें और उसमें शहद और अलोविरा  मिलाकर त्वचा पर लगाएं इससे आपके पिंपल्स, खड्डे और मुंहासे दूर हो जाएंगे और चेहरा खिल-खिला साफ तथा आकर्शित दिखाई देगा. 


    11. बवासीर से दिलाये छुटकारा । Benefits Of Hibiscus For Piles

    अक्सर लोग बवासीर से परेशान रहते है. कई डॉक्टर सलाह लेने के बावजूद भी उन्हें बवासीर जैसे समस्या का समाधान नही मिल पाता. परंतु इस परेशानी को गुडहल के फूलो द्वारा नष्ट किया जा सकता है. इसके लिए घी में गुडहल की कलियों तो तले. अब उसमे नागकेशर और मिश्री मिलाये. बनाये गये नुनुस्खे का दिन में 2 बार सेवन करे इससे बवासीर जैसी बीमारी जड़ से नष्ट हो जाएगी. 

    12. वजन घटाने में गुडहल उपयुक्त। Benefits Of Hibiscus For Weightloss

    गुडहल के फुल शरीर की सूजन कम करता है जो मोटापे का मुख्य कारण है. गुडहल के फूलो में काफी सारे पोलिफिनोंन पाये जाते है जिससे आपका तनाव और कमर से मोटापा कम होता है. ये हमारे शरीर में चीनी और स्टार्च का सोखने से रोकता है और इससे चर्बी का बनना रुक जाता है. गुडहल के फूलो की चाय पीकर आप आसानीसे वजन घटा सकते है. गुडहल की फूलो की चाय बनाने के लिए निचे स्क्रॉल करे. 


    13. मूह के छाले हिबिस्कस के फायदे। Benefits Of Hibiscus For Mouth Ulcers

    मूह के छाले तथा मूह की अन्ध्रउनु सुजन जैसी समस्याओं से पीड़ित व्यक्ति अक्सर इसे बर्फ के साथ पर बिना चीनी मिलाकर पीते हैं, क्योकि इसमे  प्राकृतिक गोमूत्र वर्धक गुण  होते हैं. इसके आलावा गुड़हल के पत्ते चबाने से भी मूह की समस्या कदुर करने में मदत मिलती है.


    14. शुगर की बीमारी के लिए गुडहल के फायदे। Benefits Of Hibiscus For Diabetes

    गुड़हल की फूलो से डायबिटीज को काम करना यह एक घरघुती उपाय है. इसके लिए गुडहल के फूलो को अच्छे तरह से मिक्सर में पिस ले और पिसे हुए मिश्रण को एक ग्लास पानी में 3-4 चम्मच मिलाये और अगली सुबह खाली पेट उसका सेवन करे इसे 2 सप्ताह तक जारी रखे जिससे शुगर की बीमारी नष्ट होने में मदत मिलेगी.

    चिया बिज के फायदे और नुकसान 

    15. थकान दूर करने में गुडहल का उपयोग। Benefits Of Hibiscus For Relaxation

    गिस व्यक्ति को शरीर में कमजोरी तथा थकावट का महसूस होता है उनके लिए गुडहल के फुल बहुत महत्वपूर्ण है. इसके लिए गुडहल के पत्ते को छाव में सुखाकर बारीक़ करे और मिश्री के चूर्ण के साथ रोजाना 10 ग्राम की मात्र में एक ग्लास पानी के साथ 40 दिन तक सेवन करे. जिससे शरीर की तकाद बढने में मिलेगी और कार्य करने की क्षमता बढ़ जाएगी.  


    16. धातु की समस्या में उपयोगी गुडहल का फुल। Benefits Of Shoe Flower for Sperm

    अक्सर पुरुष धातु की समस्या से पीड़ित होते है. जैसे वीर्यपात होना तथा वीर्य का पतला होना यह एक चिंता का विषय है. इस समस्या का समाधान करना बेहद जरुरी है इसके लिए गुडहल का गुलकंद का सेवन बेहद फायदेमंद है. रात को सोने से पहले 1 चम्जोमच इसका सेवन करे जिससे  वीर्यपात जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है.

    सोयाबीन खाने के फायदे 


    गुडहल का उपयोग कैसे करे। How to use Hibiscus Flower In Hindi

    गुडहल के फुल तथा  पत्तियों  का उपयोग आयुर्वेद में कई प्रकार की दवाई बनाने ले लिए किया जाता है. जैसे गुडहल के फूलो का काढ़ा, बालो के लिए गुडहल के फूलो का तेल, गुडहल की चाय आदि अन्य कई औषधी के लिए गुडहल के फुल का प्रयोग किया जाता है जिससे शरीर का स्वस्थ बना रहे. इस पोस्ट के माध्यम से आगे पढ़े 

    • बालो के लिए गुडहल का तेल 
    • गुडहल की चाय स्वास्थ के लिए उपयोगी 
    • गुडहल का काढा 
    • गुडहल का गुलकंद (धातु की समस्या को दूर करे )

    गुड़हल का तेल काले और घने  बालो के लिए  कैसे बनाये। How To Make Hibiscus Hair Oil

    गुडहल फूलो  की पंखुड़ियों और हरे पत्ते दक्षिण भारत में पुराने समय से बालों को घना और काला बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते रहे हैं. इसमें जिंक, अमीनो एसिड के साथ अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड, विटामिन-ए और विटामिन- सी भी पाए जाते हैं.  ये रूखे  बालों के लिए प्राकृतिक कंडीशनर का काम करता है तथा बालो का जड़ना, डैंड्रफ आदि समस्याओ से छुटकारा देता है. Importance of Gudhal Flower For Hair In Hindi

    सामग्री 

    ⇒ गुडहल के फुल  

    ⇒  करी पत्ता 

    ⇒  200 ml नारियल तेल 


    गुडहल का तेल तैयार करने की विधि । Recipe For Making Hibiscus Hair Oil

    •  सबसे गुडहल के फुल और करी पत्ते को छाव में सुखाये. अगर आप  धूप में सुखा रहे हैं तो फूलो  और पत्तियों को एक कपड़े से ढक दें.  फूलो  और पत्तियों में थोड़ी नमी बचाये आप 24 घंटे का वक्त सुकने के लिए ले सकते है 
    •  अब एक बर्तन में नारियल का तेल डालकर उसमे सूखे हुए गुडहल के फुल और करी पत्तिया डाले और बिना ढके 5-6 मिनिट  धीमी आछ पर पकाये
    • अब बने हुए मिश्रण को 8-10 घंटे ठंडा होने के लिए रखे ताकि  गुडहल के फुल और करी पत्ते का रस अच्छी तरह से घुल जाये 
    • 8-10 घंटे के बाद तेल को छलनी से छान ले. छानने के बाद आपको यह तेल हरे रंग में दिखाई देगा जिसमे करी पत्ता और गुडहल के फूलो की खुशबु मेहेकने लगेगी.
    •  इस बने हुए तेल को हफ्ते में 2 बार बालो की जडो तक लगाकर मालिश करे. कुछ ही दिनों में आपको बालो में मजबूती तथा काले  घने नजर आने लगेंगे.

    खाली पेट गरम पानी पिने के फायदे 

    गुडहल की चाय  Hibiscus Flower Tea For Weightloss In Hindi

    वजन काम करने के लिए गुडहल की चाय यह एक आसन तथा फायदेमंद घरेलू उपाय है जिसका रोजाना सेवन करने से आप आसानीसे वजन घटा सकते है.  इसके आलावा सर्दी, जुखाम से छुटकारा पाने के लिए यह गुडहल की चाय बेहद फायदेमंद पाई जाती है. तो आइये जानते है गुडहल की चाय कैसे बनाये. विधि निचे दी गई है विस्तार में पढ़े.

    सामग्री 

    ⇒  पानी - 1 कप  

    ⇒  लाल गुडहल के सूखे हुए फुल 

    ⇒ अद्रक 

    वजन घटाने के लिए गुडहल की चाय बनाने की विधि ।

    •  गुडहल के फूलो की चाय बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर गरम पानी में अद्रक डाले 
    • 7 से 8 मिनिट के बाद गैस बंद करे और उसमे ग्रीन-टी और 2 सूखे हुए गुडहल के फुल डालकर 10 मिनिट तक बर्तन से ढक दे 
    • 10 मिनिट के बाद  गुडहल की चाय का रंग लाल दिखाई देगा अब आप इसका सेवन कर सकते है.

    गुडहल का गुलकंद । Gulkand Of Hibiscus

    थकान कमजोरी तथा धातु की समस्या वाले पीड़ित लोगो के लिए गुडहल का गुलकंद बेहद फायदेमंद साबित होता है.यह आयुर्वेदिक गुडहल का गुलकंद में  गुडहल का गुलकंद 

    गुडहल का गुलकंद बनाने की सामग्री 

    ⇒  250 ग्राम ताजी गुडहल के फूलो की पत्तियाँ  
    ⇒  250 ग्राम  मिश्री 
    ⇒ 1 चम्मच पीसी हुई इलायची 
    ⇒   सुगंध के लिए 1/2 चम्मच सोप पाउडर 

    गुडहल का गुलकंद बनाने की विधि । Recipe For Making Gulkand of Hibiscus

    • गुडहल के  ताजे फूलो को तोड़कर उनको कलियों से अलग करे 
    • मिश्री को अच्छी तरह से बारीक़ करे और उसमे गुडहल के फुल मिलाके अच्छी तरह से बारीक़ करे 
    • अब बनाये गये मिश्रण  में सोप और इलायची का प्रयोग करे 
    • बनाये हुए मिश्रण  को कांच की बोतल में भरे और 3-4 दिन लगातार धुप में रखे
    • आपका गुडहल का गुलकंद तैयार हो चूका है. अब आप गुडहल के गुलकंद का सेवन कर सकते है.

    गुडहल के नुकसान । Side Effects of Hibiscus Flower 

    • आमतौर पर गुडहल के कोई प्रकार के नुकसान नही पये गये है. यह एक आयुर्वेदिक औषधी वनस्पती तथा जडीबुटी है. 
    • परंतु  गर्भवती महिला के लिए गुडहल का सेवन करने से पहले डॉक्टर का सुझाव जरुर ले.

    उम्मीद करता हु दोस्तों आपको यह Hibiscus in hindi meaning । गुड़हल का फूल हिंदी जानकारी पसंद आई होगी. ध्यन्यवाद