स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे। How To Find Switch Off Mobile In Hindi

आज के जमाने में मोबाइल का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं ताकि आप महत्वपूर्ण जानकारी सेव सके। मोबाइल स्विच ऑफ होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे की चार्जिंग खत्म होने के बाद मोबाइल का स्विच ऑफ होना,  अर्जेंट मीटिंग में मोबाइल स्विच ऑफ रखना  तो कभी-कभी चोरी होने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया जाता है।  ऐसे में स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे तथा चोरी हुआ मोबाइल की लोकेशन कैसे ढूंढे  यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है।  इस पोस्ट में आपको स्विच ऑफ मोबाइल ढूंढने के तरीके बताएंगे,  ताकि आपका चोरी हुआ मोबाइल  तथा स्विच ऑफ मोबाइल  की लोकेशन पता चले और इसके जरिए  स्विच ऑफ मोबाइल ट्रैक करके आप अपना  स्विच ऑफ मोबाइल  ढूंढ सकते हैं। तो जानिए स्विच ऑफ मोबाइल ढूंढने का तरीका। how to find switch off mobile in hindi step by step

स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे
स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे


    स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे। How To Find Switch Off Mobile Hindi Information

    मोबाइल चोरी होने के बाद तथा गुम होने के बाद अक्सर लोग सोचते रहते है की, स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे। लेकिन आपको बता दे आज इंटरनेट के माध्यम से आप अपना खोया हुआ मोबाइल ढूंढ सकते हैं।  हालांकि स्विच ऑफ मोबाइल ढूंढने के कई तरीके हैं चोरी हुआ मोबाइल तथा खोया  हुआ मोबाइल ढूंढने के लिए GPS के द्वारा Mobile Location Track करना बहुत जरुरी है। जिसके माध्यम से स्विच ऑफ मोबाइल का पता जान सके। परंतु कई बार Mobile Trace करने में लोग असफल हो जाते है। परंतु आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको स्विच ऑफ मोबाइल ढूंढने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताएंगे यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया हो और स्विच ऑफ कर दिया गया हो ऐसे में मोबाइल ढूंढने के लिए इस तरीके को फॉलो करें ताकि आप अपना मोबाइल आसानी से ढूंढ सके। 


    स्विच ऑफ मोबाइल ढूंढने का तरीका। Way To Find Switch off Mobile location 

    आप बिना पुलिस की मदत से चोरी हुआ मोबाइल आसानीसे ढूंढ सकते है। इसके लिए निचे दिए गये तरीको को पूरा पढ़े. इन 3 तरीकों से स्विच ऑफ मोबाइल को ढूंढे। 3 ways to find switch off mobile location in hindi. पूरा पढ़े 


    1. स्विच ऑफ मोबाइल को IMEI नंबर से ढूंढे

    अक्सर मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद वह काम करना बंद कर देता है ऐसे में  स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे  ढूंढे  यह सवाल आता है।  आपको बता दें आप IMEI  नंबर की मदद से स्विच ऑफ मोबाइल की लोकेशन ढूंढ  सकते हैं। IMEI का मतलब  International Mobile Equipment Identity होता है जो  आपके मोबाइल की पहचान बताता है। मोबाइल लेते समय  मोबाइल के बॉक्स पर  यह IMEI  नंबर लिखा होता है।  स्विच ऑफ तथा चोरी हुआ मोबाइल ढूंढने के लिए  IMEI नंबर बेहद जरूरी है। अपने मोबाइल से *#06#  यह नंबर टाइप करके आप IMEI Number आसानी से ढूंढ सकते हैं। तो आइये जानते है IMEI Number की मदत से स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे

    स्विच ऑफ मोबाइल को IMEI number से इस प्रकार ढूंढे step by step

    IMEI नंबर की मदत से स्विच ऑफ मोबाइल को ढूंढे
    IMEI नंबर की मदत से स्विच ऑफ मोबाइल को ढूंढे


    Step1: IMEI नंबर से स्विच ऑफ मोबाइल ढूंढने के लिए  मोबाइल में IMEI Tracker यह एप्लीकेशन किसी अन्य मोबाइल में डाउनलोड करें।

    Step2:  इसके बाद Application को ओपन करें और Sign in के बटन पर क्लिक करें। 

    Step3: आपके स्विच ऑफ मोबाइल का Email Address टाइप करें जैसा की उपर चित्र में दिखाया गया है।

    switch off mobile ko kaise dhundhe
    switch off mobile ko kaise dhundhe

    Step4:  यदि आपका मोबाइल घर पर साइलेंट होने के कारण  मिल नहीं रहा हो तो Ringing up  बटन पर क्लिक करें। जैसा की आप उपर दिखाई गये चित्र में देख सकते है.

    Step5:   इसके अलावा यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया हो तथा स्विच ऑफ हो गया हो, तो  Get Phone Location Via SMS पर क्लिक करें,  जिसके बाद आपको स्विच ऑफ मोबाइल की लोकेशन  मिल जाएगी और आप स्विच ऑफ मोबाइल आसानी से ढूंढ सकेंगे।

    जानिए आमिर बनने की धन योग हस्त रेखा 

    2. गूगल की मदत से स्विच ऑफ मोबाइल को ढूंढे 


    आज इंटरनेट की वजह से लगभग सभी सवालों के जवाब ढूंढने जा सकते हैं। इसमे switch off mobile ko kaise dhundhe ? यह सवाल का जवाब भी आप गूगल की मदत से प्राप्त क्र सकते है यदि आपका मोबाइल गुम गया हो तथा स्विच ऑफ हो गया हो ऐसे में आप  गूगल की मदद से स्विच ऑफ मोबाइल को ढूंढ सकते हैं। आपको बता दें Google find my device  यह गूगल का एप्लीकेशन है जो स्विच ऑफ मोबाइल ढूंढने में मदद करता है और मोबाइल की सटीक Location बताता है।  इसके अलावा मोबाइल की सुरक्षा  तथा पर्सनल जानकारी को सुरक्षित रखता है। तो आइये जानते है गूगल की मदत से स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे 

    स्विच ऑफ मोबाइल को गूगल की मदत से ढूंढे step by step

    गूगल की मदत से स्विच ऑफ मोबाइल को ढूंढे
    गूगल की मदत से स्विच ऑफ मोबाइल को ढूंढे

    Step1 : स्विच ऑफ मोबाइल की location track करने के लिए आपको इंटरनेट पर गूगल में  "Google find my device"  सर्च करें 

    Step2:  इसके बाद अपने Gmail Account  से  साइन इन करें। परंतु ध्यान रहे वह ईमेल id स्विच ऑफ मोबाइल में register रहे. जैसा कि आप ऊपर के चित्र में देख सकते हैं।

    स्विच ऑफ मोबाइल का पता कैसे लगाये
    स्विच ऑफ मोबाइल का पता कैसे लगाये

     Step3 : साइन इन करने के बाद आपको आपके स्विच मोबाइल की लोकेशन और बाकी जानकारी प्राप्त होगी

    Step4 : जैसा की उपर की चित्र में mobile location का पता चल रहा है। इस प्रकार आप गूगल की मदद से स्विच ऑफ मोबाइल ढूंढ सकते हैं। 

    शेयर मार्केट से लाखो रूपये इस प्रकार कमाए 

    3. पुलिस की मदत से स्विच ऑफ मोबाइल को ढूंढे 

    यदि हमारे बताए गए स्विच ऑफ मोबाइल ढूंढने के तरीके के बावजूद भी यदि आपका मोबाइल नहीं मिल पाता तो आप पुलिस स्टेशन में मोबाइल गुम होने की  कंप्लेंट दर्ज करें।  उसके साथ साथ अपना मोबाइल नंबर,  ईमेल-id  और IMEI  नंबर जरूर दे,  ताकि  वे अपने विशेषज्ञों से  तथा एक्सपर्ट लोगों  के द्वारा आपका मोबाइल ट्रैक कर सके  और जल्द से जल्द आपको मोबाइल ढूंढ कर दे सकें। तो जानिए पुलिस किस प्रकार से स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढती है

    स्विच ऑफ मोबाइल को गूगल की मदत से ढूंढे step by step

    Step1:  आप का दिया हुआ IMEI नंबर  सभी प्रकार के SIM  कंपनी  को निगरानी के लिए दिया जाता है ताकि SIM के जरिए मोबाइल नंबर को ट्रैकिंग मोड पर रख सके। 

    steP2:  जिसके बाद यदि किसी व्यक्ति ने सीएम को निकाल कर फेंक दिया हो और दूसरा सिम डालकर मोबाइल चला रहा हो,  ऐसे में  सिम सर्विस कंपनी को तुरंत पता चलता है कि यह मोबाइल शुरू कर दिया गया है जिसके बाद वह पुलिस को जानकारी देती है।

    Step3: जबकि स्विच ऑफ मोबाइल शुरू करने की वजह से IMEI नंबर पहले से ट्रैकिंग मोड पर होता है जिसकी वजह से मोबाइल की सटीक लोकेशन का पता चल जाता है। इस प्रकार पुलिस  स्विच ऑफ मोबाइल को ढूंढने में तथा चोर को ढूंढने में कामयाब हो जाती है। 

    mobile se online paise kaise kamaye 

    आज हमने क्या सिखा ?

    अब आपको स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे इसका जवाब मिल गया होगा। देश के जागरूक नागरिक होने के नाते आपका यह फर्ज बनता है की, गुम हुए मोबाइल तथा छपडे हुए मोबाइल की complaint  police station में दर्ज करे और देश को cyber crime से बचाए अक्सर लोग मोबाइल खो देने के बाद तथा मोबाइल चोरी होने पर पुलिस स्टेशन में तक्रार दर्ज नहीं करवाते, ऐसी लापरवाही आगे कई मुसीबतें उत्पन्न कर सकती है। चोरी हुए मोबाइल में आपकी व्यक्तिगत जानकारी होती है, कोई व्यक्ति इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है। इसीलिए चोरी हुआ मोबाइल की कंप्लेंट पुलिस स्टेशन में जरूर कराएं ताकि वे आपके मोबाइल  की जानकारी को ब्लॉक कर सके और IMEI नंबर से आपके मोबाइल का पता जान सके।  इसके आलावा बिना पुलिस की मदत से स्विच ऑफ मोबाइल ढूंढने के तरीके उपर बताये गये है, आप इसका उपयोग मोबाइल ढूंढने के लिए जरुर करे

    "लापरवाही का दूसरा नाम नुकसान है।"- अच्छी सिख


    उम्मीद करता हु दोस्तों आपको हमारी बताई गई "स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे। How To Find Switch Off Mobile In Hindi" यह जानकारी पसंद आई होगी. आपनी राय कमेन्ट में जरुर बताये.

    यह पढ़े 
    Traffic signal rule in hindi

    बिल गेट्स की एक दिन की कमाई 

    शेयर बाज़ार में कैसे करे निवेश की शुरुवात 

    फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए 

    Best Investment Plan With High Return In Hindi