फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए । How To Earn Money From Facebook Page and Facebook Groups in Hindi

अन्य सोशल मीडिया के मुकाबले फेसबुक पर Active User लोगों की संख्या अधिक है। ऐसे में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए यह खयाल मन में आता है। आपको बता दे फेसबुक पर किसी निश्चित Topic  पर Facebook Page  तथा Facebook Group बनाकर पैसे कमाए जा सकते हैं। फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए यह सवाल अधिकतर लोगों द्वारा पूछा जाता है। इस पोस्ट में फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के तरीके बताए गए हैं जिसके माध्यम से आप फेसबुक से अच्छा- खासा पैसा कमा सकते हैं। आज लगभग 90% लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं जिनकी मदद से फेसबुक पेज द्वारा आप उन्हें services बेच सकते हैं, यह फेसबुक से पैसे कमाने का आसान तरीका है। फेसबुक द्वारा पैसे कमाने के तरीके कई प्रकार के हैं जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताई गई है। तो आइए जानते हैं How to Earn Money By Using Facebook Groups and Facebook Pages in Hindi

facebook group se paise kaise kamaye, facebook page se paise kaise kamaye, facebook se paise kaise kamaye
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए


    फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए

    फेसबुक से पैसे कैसे कमाए यह जानने के लिए आपका Facebook Account होना जरुरी है यदि आपके पास फेसबुक अकाउंट है, तो आप फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप बनाकर अपने Products/services बेचकर पैसे कमा सकते हैं। परंतु यदि आपके पास खुद का फेसबुक पेज तथा खुद का फेसबुक ग्रुप नहीं है, ऐसे में दूसरों के Facebook Group को join करें और अपनी Products/ services पोस्ट करें जिसके बाद यदि किसी व्यक्ति को आपकी बताई गई सर्विस पसंद आने पर उन्हें प्रोडक्ट्स और सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आइए जानते हैं Facebook page / Facebook Group se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी Hindi में।


    फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के तरीके 

    फेसबुक ग्रुप और फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके निचे विस्तार में बताये गये है पूरा पढ़े

    • Paid promotion द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए 

    Facebook Page और Facebook Group  की मदद से किसी अन्य वस्तु का तथा अन्य बिजनेस का Promotion करके फेसबुक से पैसे कमाए जाते हैं। यदि आपके पास फेसबुक ग्रुप पर फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा है तो आप किसी  अन्य प्रोडक्ट को  फेसबुक ग्रुप पर प्रमोट कर सकते हैं जिसके बदले आप उनसे  पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक पर कई प्रकार से Paid Promotion किया जाता है जैसे कि, किसी अन्य ग्रुप के फॉलोअर्स बढ़ाना, फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ाना, कंपनी का विज्ञापन करना आदि। प्रकार के Promotion दूसरे लोगों द्वारा लेकर अपने फेसबुक पेज तथा फेसबुक ग्रुप पर दिखाकर फेसबुक से पैसा कमाया जाता है।

    11 बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न


    • Affiliate marketing द्वारा फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए 

    फेसबुक से पैसे कैसे कमाए यह सवाल अक्सर पूछा जाता है। यदि आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे Followers है, तो आप फेसबुक पर Affiliate marketing  द्वारा पैसे कमा सकते हैं। किसी कंपनी के प्रोडक्ट को Online बेचकर कमीशन प्राप्त करना इसे Affiliate marketing कहते हैं। Affiliate marketing के प्लेटफार्म कई प्रकार के हैं  जैसे  Amazon Affiliate Marketing, Flipkart Affiliate marketing, ClickBank, Jvzoo, Digistore24 आदि। अन्य कंपनी के प्रोडक्ट की लिंक फेसबुक पेज तथा फेसबुक ग्रुप पर Share करके और प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देकर Affiliate marketing द्वारा फेसबुक ग्रुप से पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके पास फेसबुक ग्रुप नहीं है, ऐसे में दूसरों के ग्रुप ज्वाइन करके Affiliate marketing कर सकते हैं। यह फेसबुक से पैसे कमाने का आसान तरीका है।


    • फेसबुक पर अपने Products/ eBooks बेचकर पैसे कमाए 

    अपने खाली समय में ज्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यदि आपका खुद का  प्रोडक्ट फेसबुक के माध्यम से बेचकर  पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा  डिजिटल मार्केटिंग संबंधित तथा अन्य कोर्स की E-book बनाकर फेसबुक पेज की मदद से बेच सकते हैं। ई-बुक यह एक इलेक्ट्रॉनिक्स बुक होती हैं जिसे कंप्यूटर तथा मोबाइल द्वारा PDF के माध्यम से पढ़ा जा सकता है। किसी निश्चित विषय संबंधित  फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करके आप अपना प्रोडक्ट तथा इबुक की Link को फेसबुक ग्रुप में शेयर करके  फेसबुक ग्रुप से पैसे कमा सकते हैं। यह फेसबुक से पैसे कमाने का आसान तरीका है जिसमें इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है। 


    • फेसबुक ग्रुप से दुसरो को Service देकर पैसे कमाए 

    फेसबुक पेज तथा फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए यह सवाल अधिक लोगों के मन में होता है। आपको बता दें यदि आपके पास फेसबुक ग्रुप पर अच्छे खासे Followers है, तो आप अपनी Services दूसरों को देकर फेसबुक ग्रुप द्वारा पैसे कमा सकते हैं। कई बार बड़ी-बड़ी कंपनियां फेसबुक ग्रुप के फॉलोअर्स देखकर Sponsorship देती हैं, जिसके बदले आप उन्हें अपनी Services बताकर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा Facebook Story के माध्यम से किसी दूसरे के फॉलोअर्स बढ़ाकर फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। इसी के साथ साथ फेसबुक से वेबसाइट पर Traffic Drive करके पैसे कमा सकते हैं। यह फेसबुक ग्रुप से और फेसबुक पेज से पैसे कमाने का बेहद आसान तरीका है।

    30 Business ideas- काम लागत का बिज़नेस


    • फेसबुक पेज पर Facebook Audience Network विज्ञापन द्वारा पैसे कमाए

    फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए यह सवाल अक्सर लोगो द्वारा पुचा जाता है यदि आपके फेसबुक पेज पर 1000 से ज्यादा फॉलोअर्स है और फेसबुक पोस्ट पर  रोजाना 1000 Likes  आते हैं, तो आप Facebook audience network का लाभ उठा सकते हैं। आप अपने फेसबुक पेज को Facebook audience network के द्वारा  मोनेटाइज (Monetize) करके पैसे कमा सकते हैं। Facebook audience network यह फेसबुक पेज पर विज्ञापन दिखाता है जिसके बदले आपको  फेसबुक द्वारा पैसे दिए जाते हैं। फेसबुक पर जितनी ज्यादा Followers  होंगे, उतनी ज्यादा पैसे कमाने की संभावना बढ़ जाती है। Google AdSense की तरह Facebook Audience Network यह फेसबुक पेज पर विज्ञापन दिखाने का  पैसा देता है। यह फेसबुक पेज से पैसे कमाने का बेहद सरल तरीका है। 


    • फेसबुक ग्रुप द्वारा वेबसाइट पर Traffic लाये और पैसे कमाए 

    आज पूरी दुनिया में फेसबुक पर Active User लोगों की संख्या अधिक पाई गई है।  ऐसे में आप फेसबुक से वेबसाइट पर Traffic Drive करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक ग्रुप में और फेसबुक पेज में अपनी वेबसाइट का तथा  दूसरों की बताई गई वेबसाइट का लिंक शेयर करके उनसे कमा कमा सकते हैं।  अक्सर कई बार लोग  फेसबुक ग्रुप से वेबसाइट पर ट्राफिक भेजने के पैसे  देते हैं, इसके बदले आपको  उनके द्वारा बताई गई वेबसाइट लिंक को  फेसबुक पेज में पोस्ट करना पड़ता है। आप यह लिंक फेसबुक पेज तथा फेसबुक ग्रुप में पोस्ट करके कस्टमर से पैसा ले सकते हैं।  


    आज हमने क्या सीखा?

    मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके कई प्रकार के होते हैं, जिसमें कई प्रकार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शामिल है।  इस पोस्ट के माध्यम से फेसबुक से पैसे कैसे कमाए इस बात की जानकारी मिलती है। आज सभी लोग फेसबुक का इस्तेमाल करना जानते हैं  जिसकी मदद से आप फेसबुक ग्रुप से और फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक पर हर तरह के Groups मौजूद है जैसे, Health groups, Cricket Groups, Spirituality Groups (आध्यात्मिकता), Law of Attraction Groups, Buying and selling Groups, Share Market Groups, Business Group आदि अन्य प्रकार के ग्रुप शामिल हैं  जिनकी मदद से आप फेसबुक ग्रुप से पैसे कमा सकते हैं।

    उम्मीद करता हूं दोस्तों हमारा लिखा गया यह पोस्ट फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए  आपको जरूर पसंद आया होगा।  यदि आपके पास फेसबुक से पैसे कमाने के अन्य तरीके उपलब्ध है तो कमेंट में जरूर बताएं।

    यह जरुर पढ़े