पैसे कहा इन्वेस्ट करे। 11 बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स in Hindi

अच्छा मुनाफा कमाने के लिए पैसे कहा इन्वेस्ट करे यह सवाल अक्सर लोगों द्वारा पूछा जाता है। पैसे इन्वेस्ट करने के तरीके कई प्रकार के हैं जिससे कम समय में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। परंतु  पैसे इन्वेस्ट करने के साथ-साथ  जोखिम और पैसों की सुरक्षा का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है। इस पोस्ट में  आपको पैसा डबल कैसे करे और बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स in Hindi में जानकारी मिलेगी जिससे पैसे कहां निवेश करे यह जानने में आसानी होगी। पैसे निवेश करने के कई तरीके हैं जिसमें आप 5 से 6  लाख रुपए लगाकर 5 साल में 12 से 13 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं अच्छा रिटर्न पाने के लिए पैसे इन्वेस्ट कहां करें हिंदी में। Best Investment Plan With High Return In Hindi


    पैसे कहा इन्वेस्ट करे । Paise ko kaha invest kare in Hindi

    ज्यादातर लोग पैसा डबल कैसे करें तथा पैसे दोगुना करने का तरीका कौन सा है इसके बारे में जानना चाहते हैं।  परंतु अक्सर लोग पैसे निवेश का सही तरीका जाने बिना पैसे इन्वेस्ट करते हैं,  जिसके बाद उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है।  होने वाले नुकसान से बचने के लिए पैसे निवेश करने का अच्छा तरीका  जानना बहुत जरूरी होता है ताकि आपके पैसे सुरक्षित रह सके।  सरकार द्वारा पैसे इन्वेस्ट करने की स्कीम कई प्रकार की होती है  जो आपको 10 से 12 परसेंट तक इंटरेस्ट  रेट देती है  और  गवर्नमेंट आपके पैसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी लेता है।  इसके अलावा  कई लोग प्राइवेट स्कीम में जोखिम उठाकर पैसे निवेश करना पसंद करते हैं जो उन्हें अच्छा मुनाफा कमाकर देता है तथा ऐसी स्कीम में  नुकसान होने का खतरा भी होता है। आज भी कई लोग गवर्नमेंट और कॉरपोरेट स्कीम में पैसे निवेश करके  दो से तीन गुना पैसे कमा रहे हैं। इस पोस्ट में पैसे निवेश करने के 11 आसान तरीके के बारे में बताया गया है जिसमें गवर्नमेंट और कारपोरेट स्कीम शामिल है।  

    पैसे कहा इन्वेस्ट करे, 11 बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स in Hindi, पैसा डबल कैसे करे
    11 बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स in Hindi



    बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स in Hindi 

    ज्यादातर लोग पैसा डबल कैसे करें इसके लिए बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान खोजते रहते हैं।  इस पोस्ट के माध्यम से पैसे निवेश करने के 11 तरीके बताए गए हैं। जिसमें बिना जोखिम लिए सबसे अच्छा निवेश करने के प्लान की जानकारी बताई गई है । इसके अलावा यदि आप जोखिम उठाकर पैसे निवेश करना चाहते हैं तो बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान नीचे बताए गए हैं जिसमें आप पैसे  इन्वेस्ट करके दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं पैसे इन्वेस्ट करने के तरीकों के बारे में। यहा पैसे इन्वेस्ट करे।

    पैसे इन्वेस्ट करने के 11 तरीके 


    1. Real Estate

    Real Estate इन्वेस्टमेंट का मतलब  प्रॉपर्टी में निवेश करना  होता है । यह पैसे इन्वेस्ट करने का बेहतरीन तरीका है जो निवेश किए गए पैसे को  मात्र 5 साल में 3 गुना  रिटर्न दे सकता है। यदि कोई घर, प्लॉट, फ्लैट मेन रोड पर है तो दिन प्रतिदिन उस जगह की कीमत बढ़ती जाती है। रियल एस्टेट पैसे निवेश करने का ऐसा तरीका है जिसमें  जोखिम कम होता है और मुनाफा 7 से 8  गुना  ज्यादा होता है। यदि आपके पास अच्छा बजट है और आप सोच रहे हैं पैसे कहां इन्वेस्ट करें तो, आप साधारण तथा अच्छे एरिया में प्रॉपर्टी खरीद कर Real Estate  में निवेश करके अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।

    2. Fixed deposit मैं पैसे निवेश करें

    पैसे कमाने के लिए पैसे कहा इन्वेस्ट करें यह सवाल सभी के मन में आता है। यदि आपके पास पैसे हैं  तो बिना जोखिम के लिए  फिक्स डिपॉजिट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। जिस पर बैंक आपको निश्चित रूप में इंटरेस्ट देता है। मार्केट के  उतार चढ़ाव  के कारण Fixed deposit  के ब्याज  पर किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ता है। जिसके कारन Fixed deposit में पैसे निवेश करने का जोखिम लगभग ना के बराबर होता है।  आप सरकारी बैंक में तथा प्राइवेट बैंक में आसानी से FD निकाल कर 1 से 10 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं जिस पर  बैंक 6 से 7 परसेंट का सालाना ब्याज निवेश किए गए पैसों पर देती है।


    3. RD  मैं पैसे निवेश करें और अच्छा रिटर्न पाए

    RD का मतलब आवर्ती जमा (Recurring Deposit) होता है। यह खाता किसी भी बैंक और पोस्ट ऑफिस में निकाला जाता है। यह एक ऐसा खाता होता है जिसमें हर महीने बैंक के खातेदार द्वारा निश्चित राशि जमा की जाती है जिस पर सालाना  8 से 9 %  इंटरेस्ट मिलता है। यह पैसे निवेश करने का आसान तरीका है,जिसमे पैसे डूबने का जोखिम लगभग ना के बराबर होता है। इसमें आपके द्वारा तय की गई राशि  हर महीने  बैंक अकाउंट से निकलकर आपके  आवर्ती खाते में जमा होती है।  आप अपना RD अकाउंट 6 महीने से 10 साल के लिए ओपन कर सकते हैं। यदि आप हर महीने पैसे निवेश करना चाहते है तो यह पैसे निवेश करने का बेहद फायदेमंद तरीका है जो  बिना जोखिम लिए  पैसे बचाए रखता है और सालाना ब्याज के रूप में पैसे कमा कर देता है। 

    4. Post office  की स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करें


    अगर आप सोच रहे है की पैसे कहा इन्वेस्ट करे तो पैसे निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस यह  एक उचित माध्यम है जो आपके  निवेश किए गए  पैसे सुरक्षित रखकर अच्छा ब्याजदर  (Interest Rate) देता है। पोस्ट ऑफिस में TD (टाइम डिपॉजिट) और  RD  में पैसे निवेश करके  8 से 9 %  सालाना इंटरेस्ट रेट देता है।  इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में 6 साल के लिए  पैसों की FD (Fixed Deposit)  करने पर  पैसे दुगने हो जाते हैं और इनकम टैक्स की छूट मिलती है। पोस्ट ऑफिस  की स्कीम  यह एक सरकारी  योजना होती है जिसमें आपके पैसों की सुरक्षा सरकार द्वारा की जाती है। पोस्ट ऑफिस में निवेश किए गए पैसे डूबने का जोखिम बिल्कुल भी नहीं होता है। यदि आप सोच रहे हैं पैसे कहा इन्वेस्ट करें  तथा पैसा डबल कैसे करें,  तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए उचित तरीका है जिसमें किसी प्रकार का रिस्क नहीं होता है।

    5. सरकारी योजना 

    बिना जोखिम लिए पैसे कहा इन्वेस्ट करे यह सवाल ज्यादातर लोगो के मन में आता है। सरकारी योजना में पैसे निवेश करके आप Risk से बच सकते है। इसके आलावा सरकारी योजना में अन्य बैंक के आलावा ज्यादा Interest Rate मिलता है। ऐसी कई प्रकार की सरकारी योजना है जो लगभग 8 - 9% ब्याज देती है। इस प्रकार की सरकारी योजना में आप 200 रूपये ले लेकर लाखो रूपये निवेश कर सकते है। आप किसी भी सरकारी बैंक में यह योजना का लाभ उठा सकते है। यदि आप बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स खोज रहे है, तो सरकारी योजना में निवेश करने की जानकारी निचे टेबल द्वारा बताई गई है। ध्यान से पढ़े

    सरकारी योजना  Public Provided Fund (PPF) सुकन्या समृधि योजना (SSY)  पोस्ट ऑफिस टर्म डिपोजीट  नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
    ब्याजदर % 7.9% 8.4%
    7.7 %    
            
    7.9%
    जमा राशी वर्ष  15 वर्ष  21 वर्ष  5 वर्ष  5 वर्ष 
    निवेश राशी प्रति वर्ष में  500 ₹ - 1.5 लाख  1000 ₹ - 1.5 लाख  200 ₹ - NO LIMIT 100 ₹ - NO LIMIT 
    TAX  No Tax No Tax Tax On Maturity value Tax On Maturity value
    Pre-mature
     Withdrawal
     7 वर्ष बाद  पुत्री के 18 वर्ष पर 50%, तथा 21 वर्ष शादी के बाद  100% withdrawal  no premature
     Withdrawal
     
    no premature
     Withdrawal 

    6. Government bonds (सरकारी अनुसंधान)

    पैसे इन्वेस्ट करने के लिए गवर्नमेंट बॉन्ड सबसे बेहतरीन तरीका है। यह अनुसंधान सरकार द्वारा चलाया जाता है जो लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लोग इसमें पैसे निवेश करके सालाना लगभग 10%  इंटरेस्ट रेट  से  पैसे कमाते हैं। गवर्नमेंट बॉन्ड सबसे  सुरक्षित इन्वेस्टमेंट होती है,  इसमें सरकार आपके पैसों की जिम्मेदारी लेता है। गवर्नमेंट बॉन्ड अन्य बैंक के मुकाबले ज्यादा ब्याजदर (Interest Rate) देता है। असल में “गवर्नमेंट बॉन्ड” के जरिए लोग गवर्नमेंट को पैसा उधार देते  है, जिसके बाद गवर्नमेंट  सालाना लगभग 10 से 12% इंटरेस्ट रेट से लोगों को (ब्याज) पैसे देती है और बॉन्ड के अंतिम समय में जमा की हुई राशि लौटा देती है। यह एक Best Investment Plan With High Returns सरकारी अनुसंधान है


    7. Corporate bonds  में पैसे इन्वेस्ट करें और अच्छा रिटर्न पाए

    बेस्ट सेविंग प्लान इन हिंदी में corporate Bonds यह पैसे निवेश का सबसे अच्छा तरीका है जो अच्छा रिटर्न देता है. कॉरपोरेट बॉन्ड  यह (Private) निजी कंपनी द्वारा जारी किया जाता है। कंपनी के वित्तीय विकास को समझकर कॉरपोरेट्स बॉन्ड में इन्वेस्ट करके अच्छी कमाई की जा सकती है।  यह कॉरपोरेट बॉन्ड लगभग 9 से 10 % का ब्याज देते हैं। परंतु गवर्नमेंट बॉन्ड्स के मुकाबले कॉरपोरेट बॉन्ड्स काफी जोखिमभरा होता है इसीलिए कंपनी का विकास और फाइनैंशल कंडीशन को समझ कर  कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। कॉरपोरेट बॉन्ड में कम से कम 10 हजार से आप इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं कॉरपोरेट बॉन्ड की उच्चता ग्रेड पर निर्भर करती है। जिससे कंपनी की उच्चता तथा विकास  जानकर पैसे निवेश करने में मदद मिलती है।  ग्रेड के प्रकार कुछ इस प्रकार है
    • AAA  - Lowest risk
    • AA    - Low Risk 
    • A      - Low Risk
    • BBB  - Medium Risk
    • BB,B - High Risk
    • CCC/CC/C- Highest Risk 
    • D      - DEFAULT

    8. NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम)

    अक्सर लोग सोचते रहते हैं ज्यादा रिटर्न पाने के लिए बिना जोखिम लिए पैसे पैसे कहा इन्वेस्ट करे। एसेमे NPS यह सबसे अच्छा निवेश करने का तरीका है NPS  को नेशनल पेंशन सिस्टम कहते हैं जो सरकार द्वारा जारी किया जाता है, जिसमें 18 से 65 साल के व्यक्ति पैसे निवेश कर सकते हैं। इसमें पैसे डूबने का खतरा  बहुत कम रहता है। आप NPS का अकाउंट खोलकर सालाना मात्र ₹500 से 1.5 लाख पैसे निवेश करके NPS का लाभ उठा सकते हैं जो सालाना 8 से 10% इंटरेस्ट रेट देता है।  जिसके बाद NPS  द्वारा 60 साल के बाद हर महीने पेंशन देना शुरू करता है। यह पैसे निवेश करके अच्छा रिटर्न कमाने का बेहतरीन तरीका है। जो लोग स्टॉक मार्केट जैसा जोखिम नहीं उठाना चाहते उनके लिए NPS मैं पैसे निवेश करने का यह बेहतरीन तरीका है।

    9.Share Market में पैसे इन्वेस्ट करके लाखों रुपए कमाए

    आज लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर के महीने का लाखों रुपया कमा रहे हैं। स्टॉक मार्केट में शेयर खरीद कर और बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। स्टॉक मार्केट में ₹50 से लाख रुपए तक पैसे निवेश किए जाते हैंऔर महीने का लाखों रुपया कमाया जाता है। परंतु स्टॉक मार्केट में पैसे निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है। यदि आप जोखिम लेने के लिए तैयार है तो स्टॉक मार्केट की कंपनियों का बढ़ता हुआ विकास समझ कर  पैसे निवेश कर सकते हैं। स्टॉक मार्केट में कोई इंटरेस्ट रेट नहीं होता है  इसमें कंपनी में  उतार-चढ़ाव के अनुसार स्टॉक मार्केट में बदलाव होते आते हैं। आज खरीदे हुए 1000  शेयर  की कीमत  5 सालों में  लगभग 3 से 4 गुना होने की संभावना रहती है इसके विपरीत कम होने की संभावना भी रहती है।  इसीलिए ज्यादातर लोग दीर्घकाल के लिए शेयर मार्केट में निवेश करते हैं। शेयर की खरीदी और बिक्री मोबाइल द्वारा आसान तरीके से कर सकते हैं।

    10. Mutual Fund मैं पैसे निवेश करें और दोगुना रिटर्न पाए

    अगर आप बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स in Hindi खोज रहे है तो Mutual Fund में निवेश करना काफी फायदेमंद साबित होता है। परंतु शेयर मार्केट की तरह म्युचुअल फंड में पैसे निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है। यदि आप  सोच रहे हैं पैसे कहा इन्वेस्ट करे  इसके अलावा  यदि आप जोखिम लेने के लिए तैयार है  तो म्यूचल फंड में निवेश करना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। म्यूच्यूअल फण्ड में आप कई प्रकार से पैसे निवेश कर सकते है जैसे EQUITY MUTUAL FUNDS, DEBT MUTUAL FUNDS, REAL ESTATE MUTUAL FUND, STOCK MARKET MUTUAL FUND आदि प्रकार के म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करके अच्छा रीटर्न पा सकते है। म्यूचल फंड में पैसे  निवेश करने की शुरुवात कम से कम ₹500 से की जाती है, आप म्यूच्यूअल फण्ड की वेबसाइट तथा मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा पैसे इन्वेस्ट कर सकते है। 


    11. Metal Commodity में पैसे निवेश करे


    जैसा कि आप सभी जानते हैं दिन प्रतिदिन सोना और चांदी का मूल्य बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में यदि आप सोच रहे हैं पैसे निवेश कहा करें तो Metal commodity आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। यदि आज के समय में  सोना और चांदी खरीदकर पैसे निवेश करते है, तो भविष्य में सोने का मूल्य बढने के बाद खरीदा हुआ सोना बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इसके आलावा बिना सोना खरीदे आप मोबाइल द्वारा  commodity Trading कर सकते सकते है। यह पैसा इन्वेस्ट करने का तरीका एकदम सटीक है जो पैसा डबल करके बेस्ट रिटर्न देने में मदत करता है

    निवेश सम्बंधित पूछे गये सवाल जवाब (FAQ)


    Q1. इन्वेस्टमेंट क्या है ? (Investment In Hindi)

    किसी व्यक्ति द्वारा बचाए गये पैसो का कई तरह से निवेश करना जैसे शेयर खरीदना, सोना खरीदना, पोस्ट ऑफिस स्कीम, सरकारी स्कीम तथा अन्य प्राइवेट अनुसंधान में निवेश किये पैसे को इन्वेस्टमेंट कहते है,जो निवेश किये गये पैसो पर निश्चित ब्याज देता है

    Q2 . पैसा डबल कैसे करे?

    यदि आप बिना जोखिम लिए पैसा डबल करना चाहते है तो पोस्ट ऑफिस में निवेश करके पैसा डबल कर सकते है पोस्ट ऑफिस में FD (fixed deposit) द्वारा 8 साल में पैसा डबल किया जाता है और पैसे की सुरक्षा सरकार द्वारा की जाती है इसके आलावा यदि आप जोखिम लगाकर पैसा डबल करना चाहते है तो शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फण्ड में दीर्घकाल समय (5-6 साल) के लिए निवेश कर सकते है जो 7  से 8  गुना भी पैसे रिटर्न देने की संभावना होती है परंतु इस प्रकार की इन्वेस्टमेंट में किसी प्रकार की सुरक्षा प्रदान नही की जाती 

    Q3. बेस्ट सेविंग प्लान इन हिंदी ?

    PPF ( पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ) यह सरकार द्वारा चलाई गई बेस्ट सेविंग प्लान योजना है, जो बिना जोखिम लिए पैसे सुरक्षित रखती है इस योजना में सालाना 500  से 1.5 लाख रूपये निवेश करके शुरवात की का सकती है जिसपर सरकार सालाना 9 से 10 % ब्याज देती है. यह योजना का लाभ कोई भी भारतीय व्यक्ति ले सकता है



    "कभी भी एक आय पर निर्भर ना रहे, आय का दूसरा विकल्प बनाने के लिए जरुर निवेश करे"- Investment Quotes

    आज हमने क्या सीखा

    जैसा कि आपने बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स in Hindi  के बारे में पढ़ा।  बिना जोखिम लिए पैसे कहां इन्वेस्ट करें इसकी जानकारी इस पोस्ट द्वारा मिलती है। किसी भी स्कीम में पैसे निवेश करने से पहले पूरी जानकारी जरूर प्राप्त करें ताकि होने वाले नुकसान से बचा जा सके। यदि आप जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं, तो सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम तथा योजना में पैसे निवेश करके अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं जिसमें आपके पैसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सरकार लेती है। इसके अलावा यदि जोखिम उठाकर शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो होने वाले नुकसान और फायदे के लिए केवल आप जिम्मेदार होते है।

    उम्मीद करता हूं दोस्तों हमारा लिखा गया यह पोस्ट पैसे कहा इन्वेस्ट करे।11 बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। पैसे निवेश कहां करें  इसके बारे में आपकी राय कमेंट में जरूर बताएं।

    यह पढ़े