क्वालीफायर के लिए आईपीएल में कितने मैच जीतने होते हैं। Play Off Qualifier Points And Net Run Rate Table

टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए आईपीएल में कितने मैच जीतने होते हैं, यह सवाल अक्सर लोगों द्वारा पूछा जाता है। इस पोस्ट में आपको फाइनल मैच और प्लेऑफ मैच मैं पहुंचने के लिए आईपीएल में कितने मैच जीतने पड़ते है इसके बारे में जानकारी बताई गई है। इसके अलावा आईपीएल में Qualifier 1,  Eliminator, Qualifier 2 और Final Match खेलने के लिए ipl me kitne match jitne hote hai तथा कितने पॉइंट की आवश्यकता होती है इसके बारे में विस्तार से जानकारी बताई गई है।तो आइए जानते हैं  प्ले ऑफ के लिए आईपीएल में कितने मैच जीतने होते हैं।

ipl me kitne match jitne hote hai
IPL me kitne match jitne hote hai

    प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए आईपीएल में कितने मैच जीतने होते हैं

    प्लेऑफ के लिए ipl me kitne match jitne hote hai यह सवाल से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। आपको बता दू आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाली Top 4 टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई होती है। प्लेऑफ में क्वालीफाई होने के लिए टीम को 7 से ज्यादा मैच जीतने पड़ते है और टीम को 14 Points बनाना जरूरी होता है। यदि किसी कारणवश कुछ टीम को समान अंक (Point) मिलते हैं, ऐसे में नेट रन रेट (Net Run Rate) के आधार पर प्ले ऑफ के लिए Top 4 टीम का चुनाव किया जाता है। जिसके बाद क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 के मुकाबले खेले जाते हैं जिसमें 16 Points बनाने वाली दो टीमो  को Final Match खेलने का अवसर प्रदान किया जाता है। आईपीएल प्वाइंट टेबल और नेट रन रेट टेबल के माध्यम से नीचे बताए गए हैं।


    IPL Net Run Rate And Point Table

    नीचे बताए गए पॉइंट टेबल की मदद से IPL 2021 में कौन सी टीम कितने अंक पर है यह जानकारी बताई गई है

    Teams Mat Won Lost Net RR Pts
    Delhi Capitals 8 6 2 +0.547 12
    Chennai Super Kings 7 5 2 +1.263 10
    Royal Challengers Bangalore 7 5 2 -0.171 10
    Mumbai Indians 7 4 3 +0.062 8
    Rajasthan Royals 7 3 4 -0.190 6
    Punjab Kings 8 3 5 -0.368 6
    Kolkata Knight Riders 7 2 5 -0.494 4
    Sunrisers Hyderabad 7 1 6 -0.623 2
    यह Point table अभी तक खेले गए आईपीएल 2021 मैच की आधार पर बनाया गया है। जिसकी पूरी जानकारी BCCI की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताई गई है। वर्तमान में होने वाले आईपीएल मैच के अनुसार   पॉइंट टेबल में बदलाव किया जाएगा।

    ऊपर बताए गए पॉइंट टेबल के अनुसार DC, CSK,  RCB, MI यह आईपीएल की चार टीम Playoff में जाने की संभावना बताई जा रही है। हालांकि दिल्ली कैपिटल टीम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है जिसके कारण DC टीम की फाइनल मुकाबले मैं बहुत स्नेह की संभावना है। BCCI ने बाकी बचे हुए IPL 2021 Match Schedule जारी कर दिया गया है। 19 सितंबर 2021 से आईपीएल की बाकी मैचेस दुबई में खेले जाएंगे  जिसके आधार पर प्लेऑफ के लिए टॉप 4 टीम का चुनाव किया जाएगा। 

    प्लेऑफ में कितने मैच खेले जाते हैं

    अक्सर लोग प्लेऑफ क्या होता है यह पूछते रहते हैं।  IPL में  क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 Matches कैसे खेले जाते हैं इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाली चार टीम प्लेऑफ में खेलती है। आईपीएल प्लेऑफ मैच वह मैच होती है जिसमें हारने वाली टीम को  एक और मैच खेलने का अवसर प्रदान किया जाता है। आईपीएल प्लेऑफ मैच में कुल तीन मैच खेले जाते हैं, वह कुछ इस प्रकार है

    Playoff में खेली जाने वाली आईपीएल मैच के नाम  

    1. Qualifier 1
    2. Eliminator
    3. Qualifier 2

    Qualifier 1: क्वालीफायर 1 कौन सी टीम के बीच में खेला जाता है यह सवाल से अक्सर लोग परेशान रहते हैं।  प्लेऑफ में खेली जाने वाली आईपीएल क्वालीफायर 1 यह  मैच आईपीएल में  अच्छा प्रदर्शन करने वाली  टॉप 2 टीम के बीच में खेली जाती है, जिसमें जीतने वाली टीम Final Match के लिए पहुंचती है और हारने वाली मैच को Qualifier 2 खेलने का एक और मौका दिया जाता है।

    Eliminator: एलिमिनेटर मैच कौन सी टीम के बीच में खेला जाता है। आईपीएल प्लेऑफ में खेली जाने वाली एलिमिनेटर मैच का मुकाबला आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम 3 और टीम 4 के बीच में खेला जाता है। जीतने वाली टीम Qualifier 2 में पहुंचती है और हारने वाली टीम को प्लेऑफ से बाहर कर दिया जाता है। 

    Qualifier 2: आईपीएल क्वालीफायर 2 यह मुकाबला, Qualifier 1 में हारने वाली टीम और Eliminator मे जीतने वाली टीम के बीच में खेला जाता है, जिसमें जीतने वाली टीम IPL के Final Match में पहुंचती है।

    IPL Final : आईपीएल फाइनल मैच कौन सी टीम के बीच में खेला जाता है यह सवाल अक्सर लोगों के मन में रहता है। जानकारी के लिए बता दें IPL Final Match का मुकाबला क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 में जितने वाली टीम के बीच में खेला जाता है। 


    आईपीएल 2021  संबंधित पूछे गए सवाल जवाब (FAQ)

    Q1. आई पी एल 2021 में कितनी टीमें हैं?

    आई पी एल 2021 में कुल 8 टीम है। उन 8 टीम के नाम कुछ इस प्रकार है
    1. दिल्ली कैपिटल
    2. चेन्नई सुपर किंग
    3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
    4. मुंबई इंडियंस
    5. राजस्थान रॉयल
    6. पंजाब किंग्स 
    7. कोलकाता नाइट राइडर्स
    8. सनराइजर्स हैदराबाद

    Q2.आई पी एल 2021 में एक नंबर पर कौन सी टीम है?

    आई पी एल 2021 का पॉइंट टेबल देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स टीम नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल टीम अभी तक 8 मैचों में से 6 मुकाबले जीत चुकी है। इसके अलावा IPL 2021 में सबसे ज्यादा पॉइंट दिल्ली कैपिटल्स टीम के है और अन्य टीम के मुकाबले नेट रन रेट का प्रदर्शन बेहतर है। (Net Run Rate= + 0.547)

    Q3. कौन कौन सी टीम क्वालीफाई कर चुकी है?

    हालांकि आईपीएल के कुछ मैचेस अभी बाकी है. परंतु दिल्ली कैपिटल टीम क्वालीफाई करने की संभावना बन रही है, क्योंकि IPL 2021 में अन्य टीमों के मुकाबले दिल्ली कैपिटल टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर है। के अलावा दिल्ली कैपिटल टीम के प्वाइंट और नेट रन रेट भी अन्य टीमों से अच्छा है।

    Q4.सबसे आगे कौन सी टीम चल रही है?

    आई पी एल 2021 में खेले गए मैच में Point Table और नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली कैपिटल टीम सबसे आगे चल रही है जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग का दूसरा स्थान आता है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का तीसरा स्थान आता है।

    आज आपने क्या सीखा

    जैसा कि आपने जाना फाइनल मैच में पहुंचने के लिए आईपीएल में कितने मैच जीतने होते हैं। आईपी एल में टॉप 4 टीम का चुनाव करने के लिए प्रत्येक टीम द्वारा बनाए गए Points, जीते गए मैचेस और Net Run Rate के आधार पर किया जाता है। यदि किसी दो टीम के बनाए गए अंक (Points) एक समान आते हैं,  ऐसे में जिस टीम का Net Run Rate अच्छा है उसे टॉप 4 के लिए चुना जाता है और प्लेयर में  खेलने के लिए चुना जाता। जिसके बाद जो टीम 16 पॉइंट बनाएगी उसे आईपीएल का फाइनल मैच में खेलने का अवसर दिया जाता है। 

    उम्मीद करता हूं दोस्तों हमारा लिखा गया जहां पोस्ट प्लेऑफ में क्वालीफाई  होने के लिए ipl me kitne match jitne hote hai। Play Off Qualifier Points And Net Run Rate Table आपको जरूर पसंद आया होगा। क्वालीफाई होने के लिए कितने मैच जीतने पढ़ते हैं इसके बारे में आपकी क्या राय है कमेंट में जरूर बताएं।

    यह पढ़े