आग के प्रकार समझकर, आग बुझाने के 10 तरीके जाने। आग बुझाने के यंत्र के नाम

आग लगने की कई घटनाएं सुनने को मिलती है, एसेमे आग को बुझाने से पहले आग के प्रकार जानना बेहद जरुरी होता है जिसके बाद आग बुझाने के तरीके को अपनाया जाता है। इस पोस्ट में आग बुझाने के 10 तरीके बताये गये है इसके आलावा आग के प्रकार और आग बुझाने के यंत्र के नाम, आग बुझाने के तरीके, आग बुझाने वाली गैस का नाम, अग्निशामक यंत्र के नाम और आग पर नियंत्रण पाने के उपाय क्या है आदि विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी बताई गई है। तो आइये जानते है aag bujhane ke trike के बारे में परंतु यह जानने से पहले आग किस चीज की वजह से लगी है जैसे  शॉर्ट सर्किट, पेट्रोल, डीजल, गैस से आदि इसके आलावा आग के कितने प्रकार होते हैं यह जानना बेहद जरूरी। 

आग बुझाने के तरीके, आग बुझाने के यंत्र के नाम
आग बुझाने के 10 तरीके 


आग कितने प्रकार की होती है

ज्वलनशील इंधन के आधार पर आग के प्रकार को 5 भाग में विभाजित किया गया है। जिसके आधार पर आग बुझाने के यंत्र और आग बुझाने के तरीके बताए गए हैं। मुख्यता आग के 5 प्रकार होते है, जो की निचे बताए गये है।

  1. श्रेणी A  (Class A) : लकड़ी, कागज, कपड़ा, प्लास्टिक  
  2. श्रेणी B  (Class B): तरल पदार्थ और गैसें
  3. श्रेणी C  (Class C) : बिजली की आग
  4. श्रेणी D  (Class D) : धातु की आग
  5. श्रेणी K  (Class K) : तेल तथा खाना पकाने की आग

 

1. श्रेणी A की आग  (Class A Fire) : लकड़ी, कागज, कपड़ा, प्लास्टिक 

आग के प्रकार में  श्रेणी A की आग में ठोस वस्तुओकी सामग्री शामिल है जैसे लकड़ी, कागज, कपड़े, और प्लास्टिक आदि साधारण सामग्री की आग का समावेश A श्रेणी में होता है। 

 

2. श्रेणी B की आग  (Class B Fire) : तरल पदार्थ और गैसें

श्रेणी B की आग में ज्वलनशील तरल पदार्थ और गैसें शामिल होती हैं, इस श्रेणी में  विशेष रूप से पेट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल  तथा पेट्रोलियम पर आधारित उत्पादों जैसे गैसोलीन (LPG सिलेंडर ),अन्य ज्वलनशील गैसेंस जैसे प्रोपेन और ब्यूटेन आदि  आग के प्रकार का समावेश  B श्रेणी में (Class B) होता है।

 

3. श्रेणी C की आग  (Class C) : बिजली की आग

श्रेणी C की आग में बिजली तथा अन्य विद्युतीय उपकरण में लगी हुई आग का समावेश किया गया है। खराब इंसुलेशन के कारन वायर में कट/खुला रहने की संभावना होती है जिसके कारन शॉर्ट सर्किट होता है। वायर में हुई शॉर्ट सर्किट की चिंगारी बड़ी से बड़े उपकरण को जला देती है। जिसमे इंडक्शन, एलेक्ट्रिव हीटर, फ्रीज़, घर की वायरिंग आदि अन्य चीजे शामिल है। हलाकि बिजली की आग बुझाने का तरीका अलग होता है अन्य श्रेणियों से अलग है।

 

4. श्रेणी D की आग  (Class D) : धातु की आग

अन्य श्रेणी की आग के प्रकार के मुकाबले  श्रेणी D की आग अधिक भयानक होती है एव उन्हें बुझाना विशेष रूप से कठिन हो सकता है, इसलिए  उन्हें विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता होती है। धातु की आग में टाइटेनियम, मैग्नीशियम, एल्यूमीनियम और पोटेशियम जैसे ज्वलनशील पदार्थ शामिल हैं- जो आमतौर पर प्रयोगशालाओं में होते हैं।

 

5. श्रेणी K की आग  (Class K) : तेल तथा खाना पकाने की आग

श्रेणी K की आग में B श्रेणी की आग के समान ज्वलनशील तरल पदार्थ शामिल होते हैं, यह आग विशेष रूप से खाद्य सेवाए, बार और रेस्टोरंट उद्योग से संबंधित होते हैं। यह आग तेल, वनस्पति और मांस सहित अन्य तरल खाना पकाने की सामग्री के दहन से शुरू होने की संभावना होती हैं।

 यह पढ़े: बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स

आग बुझाने के तरीके एव आग पर नियंत्रण पाने के उपाय 

जैसा की आपने आग के प्रकार के बारे में जाना। आग बुझाने से पहले आग के प्रकार समझना बेहद जरुरी होता है नीचे बताए गए टेबल में अलग-अलग श्रेणी की आग को कौन से अग्निशामक यंत्र से बुझाया जाता है तथा आग पर नियंत्रण पाने के उपाय क्या है और आग बुझाने के तरीके इसके बारे में विस्तार से  जानकारी बताई गई है। 


श्रेणी (Class) पदार्थ अग्निशामक यंत्र के नाम
श्रेणी A लकड़ी, कागज, कपड़े, प्लास्टिक आदि ABC पाउडर, पानी, अग्निशामक सिलेंडर
श्रेणी B पेट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल, LPG सिलेंडर, प्रोपेन और ब्यूटेन गैसेस आदि ABC पाउडर, फोम, रेत, कार्बनडाय ऑक्साइड, अग्निशामक सिलेंडर
श्रेणी C वायर में शॉर्ट सर्किट तथा विद्युतीय उपकरण, इंडक्शन, एलेक्ट्रिव हीटर, फ्रीज़, घर की वायरिंग आदि ABC पाउडर, कार्बन टेट्रा क्लोराइड
श्रेणी D धातु की आग में टाइटेनियम, मैग्नीशियम, एल्यूमीनियम और पोटेशियम जैसे आदि ज्वलनशील पदार्थ ABC पाउडर
श्रेणी K खाद्य तेल, मांस, दारू, बियर बार और रेस्टोरंट आदि फोम अग्निशामक सिलेंडर

आग बुझाने के 10 तरीके एव आग बुझाने के यंत्र के नाम

अक्सर लोग बुझाने के यंत्र के नाम, आग पर नियंत्रण पाने के उपाय क्या है तथा आग बुझाने के तरीके कौन कौन से हैं यह जानना चाहते है। नीचे आग बुझाने के तरीके और आग बुझाने के यंत्र के नाम बताए गए हैं की मदद से किसी भी प्रकार की आग  को आसानी से काबू किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं अग्निशामक यंत्र के नाम और aag bujhane ke trike के बारे में विस्तार से। 

1. अग्निशामक फायर बॉल (Fire extinguisher Ball)

Fire extinguisher Ball यह किसी भी प्रकार की आग बुझाने में सक्षम है। इस फायर एक्सटिंग्विशर बॉल में पॉलीस्टाइरीन की कवरिंग होती है जिसके अंदर मोनोअमोनियम फॉस्फेट पाउडर होता है जो की किसी भी प्रकार की आग को बुझाने में सक्षम होता है। इसके लिए  जहा आग लगने की संभावना हो सकती है ऐसे स्थान पर Fire extinguisher Ball को रखे, अचानक आग लगने पर Ball आग के संपर्क में आता है और  3-5 सेकंड में  extinguisher Ball फुट जाता है जिसके कारन बॉल में मौजूद  मोनोअमोनियम फॉस्फेट  पाउडर आग के उपर  फ़ैल जाता है और आग बुझ जाती है।


इस Fire extinguisher Ball को आप कार में, घर में LPG सिलिंडर के पास, अधिक वायरिंग वाली जगह तथा जहा आग लगने की संभावना हो सकती है ऐसी जगह पर रख सकते है। आग बुझाने के तरीके में यह फायर बॉल बेहद सटीक काम करता है। 


2. ABC पाउडर  (ABC Powder)

ABC पाउडर यह एक सुखा केमिकल पाउडर होता है जोकी अमोनियम और मोनो-अमोनियम फॉस्फेट से बना होता है।  यह ABC powder आग की लपटों को बुझाने में सक्षम होता है, इसमे कई अलग-अलग प्रकार के श्रेणी की आग को जल्दी से बुझाने की क्षमता होती है जिसमे श्रेणी A, श्रेणी  B, श्रेणी C की आग आसानीसे बुझाई जा सकती है। आग बुझाने के कई उपकरण ABC पाउडर द्वारा बनाए जाते हैं।

3. रेत 

आग बुझाने के प्रकार में रेत के माध्यम से आप को बुझाया जा सकता है। यदि अचानक आग लग जाती है तथा आग का शुरुवाती दौर है परंतु  ऐसी परिस्थिति में पानी तथा एक्सटिंग्विशर सिलेंडर उपलब्ध नहीं है ऐसे में आग बुझाने के लिए रेत का उपयोग किया जाता है। आमतौर पर आग लगने के लिए ऑक्सीजन,  इंधन और उष्णता  की जरूरत होती है, परंतु एसेमे आग पर जोरो से रेत का छिट्टा मारने से आग की चैन ब्रेक हो जाती है और आग को बुझाया जाता है।  हलाकि आग बुझाने के लिए रेत का इस्तमाल आग लगने के केवल शुरुवाती समय में किया जाता है

4. पानी 

आग बुझाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला  साधन पानी होता है जो आसानी से मिल जाता है। लकड़ी,  कपड़ा, कागज,  धातु  आदि की आग को मिटाने के लिए पानी सक्षम होता है।  बड़ी बड़ी बिल्डिंग में लगी हुई आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें पानी भरा हुआ रहता है। परंतु  यह ध्यान रखें की “तरल पदार्थ  जैसे पेट्रोल,  मिट्टी का तेल, डीजल और विद्युत की आग को पानी से बुझाने की कोशिश बिल्कुल ना करें।
बुझाने के तरीके, आग बुझाने के यंत्र के नाम
आग बुझाने के तरीके 

5. वाटर एक्सटिंग्विशर

आग बुझाने के लिए ज्यादातर वाटर एक्सटिंग्विशर का इस्तमाल किया जाता है। प्लास्टिक, लकड़ी और कपड़े में लगी हुई आग को  वाटर एक्सटिंग्विशर से बुझाया जाता है। ज्यादातर उची बिल्डिंग में लगी हुई आग को फायर ब्रिगेड में लगे हुए पंप द्वारा बुझाया जाता है। वाटर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर पर लाल कलर का लेबल होता है। 


6. फोम एक्सटिंग्विशर (Foam extinguisher)

तरल पदार्थ जैसे पेट्रोल, डीजल, LPG सिलेंडर, मिट्टी का तेल आदि में लगी हुई आग को बुझाने के लिए  फोम एक्सटिंग्विशर का इस्तमाल किया जाता है। हालांकि ऐसी जगह में आग बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है फोम एक्सटिंग्विशर सिलेंडर पर क्रीम कलर का लेबल होता है। लगभग सभी श्रेणियों में फोम एक्सटिंग्विशर का इस्तमाल किया जाता है

7. पाउडर एक्सटिंग्विशर

पाउडर एक्सटिंग्विशर इसका इस्तमाल आप कई प्रकार की आग बुझाने में कर सकते है जैसे लकड़ी, कापड, बिजली के उपकरण,  तेल, धातु आदि अन्य वस्तुओ में लगी हुई आग को बुझाने में पाउडर एक्सटिंग्विशर का इस्तमाल किया जाता है। पाउडर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर में मोनो अमोनियम फास्फेट का सूखा पाउडर इस्तेमाल किया जाता है। पाउडर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर पर लाल रंग का लेबल होता है। 


 8. कार्बन डाइऑक्साइड एक्सटिंग्विशर

बिजली से लगी आग को बुझाने में किसका प्रयोग किया जाता है यह सवाल अक्सर लोगों द्वारा पूजा जाता है।  आपको बता दें कार्बन डाइऑक्साइड एक्सटिंग्विशर का उपयोग भीषण आग लगने पर किया जाता है जैसे बिजली की आग, शॉर्ट सर्किट, पेट्रोल तथा अन्य केमिकल की आग बुझाने के लिए। भीषण आग लगने पर कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा आग पर जल्दी काबू किया जाता है यह इसकी विशेष बात है, आग बुझाने के प्रकार में कार्बन डाइऑक्साइड एक्सटिंग्विशर बेहद सटीक और जल्दी काम करता है। 

हलाकि अन्य एक्सटिंग्विशर के मुकाबले कार्बन डाइऑक्साइड एक्सटिंग्विशर अधिक महंगा होता है।  परंतु लगभग सभी श्रेणी की आग बुझाने के तरीके में कार्बन डाइऑक्साइड एक्सटिंग्विशर बेहद सटीक काम करता है कार्बन डाइऑक्साइड एक्सटिंग्विशर सिलेंडर पर काले रंग का लेबल होता है। 


9. वेट केमिकल एक्सटिंग्विशर

यदि खाने का तेल के कारन तथा बियर के कारन लगी हुई आग को बुझाने के लिए वेट केमिकल एक्सटिंग्विशर का उपयोग किया जाता है। हलाकि लकड़ी, कागज, कपड़े की आग को बुझाने के लिए इसका इस्तमाल कर सकते है। वेट केमिकल एक्सटिंग्विशर सिलेंडर पर पिले रंग का लेबल होता है। 
  

10. फायर ब्लेंकेट (आग बुझाने का कम्बल)

अफसर की बात सिलेंडर मैं आग पकड़ने की घटनाएं सामने आती है ऐसे में पायल बैंक्विट द्वारा आग बुझाने का तरीका एकदम सटीक काम करता है। आग बुझाने का कंबल, जो किसी जलती हुई वस्तु के ऊपर रखा जाता है तथा जलती हुई वस्तु को फायर ब्लेंकेट से ढक दिया जाता है, यह फायर ब्लेंकेट आग को होने वाली  ऑक्सीजन की पूर्ति को काट देता है, जिससे आग बुझ जाती है। आमतौर पर यह कम्बल फाइबरग्लास और अग्निरोधी ऊन से बने होते हैं जिसका इस्तमाल करने के बाद इन्हे सुरक्षित रखकर फिरसे इस्तमाल किया जा सकता है। आग की आपातकालीन स्थिति में किसी व्यक्ति को आग के लपेटे से बचाने के लिए यह फायर ब्लेंकेट बेहद फयदेमद होते है जो किसी की जान बचाने के लिए किसी वरदान से कम नही है। 

बिजली की आग बुझाते वक्त महत्वपूर्ण सूचना:

किसी भी प्रकार के विद्युत उपकरण शॉर्ट सर्किट मैं लगी हुई आग को बुझाने के लिए केवल कार्बन डाइऑक्साइड एक्सटिंग्विशर सिलेंडर और ABC पाउडर का इस्तेमाल करें। साथ ही “बिजली की आग बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें” इस बात का ध्यान रखें, ऐसा करने पर करंट लग सकता है जिससे जिव हानि हो सकती है।


अग्निशामक विषय सम्बंधित पूछे गये सवाल जवाब (FAQ's)

Q-1. आग बुझाने वाली गैस का नाम ?

आग बुझाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड गैस (Co2) का इस्तेमाल किया जाता है, जो की फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर में होती है। 

Q-2. बिजली से लगी आग को बुझाने में किसका प्रयोग किया जाता है?

बिजली से लगी आग को बुझाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड एक्सटिंग्विशर सिलेंडर और ABC पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Q-3. फायर सिलेंडर कितने प्रकार के होते हैं ?

फायर सिलेंडर पांच प्रकार के होते हैं जिसके नाम नीचे बताए गए है 
1. वाटर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर
2. फोम एक्सटिंग्विशर सिलेंडर
3. पाउडर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर
4. कार्बन डाइऑक्साइड एक्सटिंग्विशर सिलेंडर
5. वेट केमिकल एक्सटिंग्विशर सिलेंडर

Q-4. आग पर नियंत्रण पाने के उपाय क्या है?

आग बुझाने के तरीके तथा आग पर नियंत्रण पाने के उपाय में निचे अग्निशामक यंत्र बताए गये है जिनका उप्योह करके आग को जल्दी काबू किया जा सकता है. 
1. अग्निशामक फायर बॉल (Fire extinguisher Ball)
2. ABC पाउडर (ABC Powder)
3. रेत 
4. पानी 
5. वाटर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर
6. फोम एक्सटिंग्विशर सिलेंडर
7. पाउडर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर
8. कार्बन डाइऑक्साइड एक्सटिंग्विशर सिलेंडर
9. वेट केमिकल एक्सटिंग्विशर सिलेंडर
10. फायर ब्लेंकेट (आग बुझाने का कम्बल)

यह पढ़े: काम लागत के 30 बिसिनेस आइडियाज 

आज आपने क्या सीखा?

जैसा कि आपने आग बुझाने के प्रकार को समझकर आग बुझाने के तरीके के बारे में जाना। जिससे हमें यह पता चलता है कि भविष्य में लगने वाले अचानक आग पर काबू पाने के लिए घर पर तथा कार में फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर मौजूद होना चाहिए, ताकि समय रहते आग को फैलने से बचाया जा सके। जैसा की  इस पोस्ट में आग बुझाने के यंत्र के नाम बताए गए हैं, यदि आपके आसपास तथा घर में असुरक्षित आग दिखाई देती है ऐसे में आग का भयानक रूप प्रकट होने से पहले उसे बुझाने की कोशिश करे।

 उम्मीद करता हूं दोस्तों हमारा लिखा गया यह पोस्ट "आग के प्रकार समझकर, आग बुझाने के 10 तरीके जाने। आग बुझाने के यंत्र के नाम" आपको जरूर पसंद आया होगा। आग बुझाने के तरीके कौन कौन से हैं तथा आग पर नियंत्रण पाने के उपाय क्या है इसके बारे में आपके क्या विचार है कमेंट में जरूर बताएं।

यह पढ़े