पेट साफ करने की आयुर्वेदिक दवा। Pet Saaf Karne Ki Ayurvedic Dawa


पेट-साफ-करने-की-आयुर्वेदिक-दवा, पेट-साफ-करने-का-आयुर्वेदिक-इलाज

Pet saaf karne ki ayurvedic dawa


पेट साफ न होने से कई बीमारियों को उत्पन्न होती है। पेट साफ ना होने की समस्या से कई लोग परेशान हैं ऐसे में वह तुरंत पेट साफ कैसे करे, पेट साफ करने की आयुर्वेदिक दवा, कब्ज का परमानेंट इलाज आदि के बारे में जानना चाहते है। इस पोस्ट में पेट साफ करने का आयुर्वेदिक इलाज बताया गया है Pet saaf karne ki ayurvedic dawa और पेट साफ करने का आयुर्वेदिक चूर्ण शामिल है इसके अलावा पेट साफ करने की आयुर्वेदिक जड़ी बूटी कौन सी है इसके बारे में विस्तार से जानकारी बताई गई है ताकि पेट साफ न होने की समस्या से छुटकारा मिल सके 


    पेट साफ करने की आयुर्वेदिक दवा

    खाना ठीक तरीके से ना पचने के कारण  कब्ज की समस्या उत्पन्न होती है जिससे पेट साफ नहीं हो पाता। इसके अलावा कुछ लोगों को मल त्याग में तेज दर्द और रुकावट का सामना करना पड़ता हैजिसके कारण टॉयलेट में देर तक बैठने के बाद भी संतुष्टि नहीं मिलती। यह समस्या अनुचित खानपान की वजह से होती है परंतु यदि लंबे समय से आप यह समस्या से परेशान हैं तो निदान कुछ और निकल आ सकता है। इस पर सही समय पर ध्यान ना देने से  कई बीमारियां उत्पन्न होती है जैसे  चेहरे के मुहासे, पेट का कैंसर,  बवासीर आदि। इसीलिए इस पोस्ट में पेट साफ करने का आयुर्वेदिक इलाज तथा पेट साफ करने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में जानकारी बताई गई है जिसमे पेट साफ करने की आयुर्वेदिक जडीबुटी और पेट साफ करने की पतंजलि दवा शामिल है जिसकी मदद से कब्ज और पेट साफ ना होने की समस्या को दूर किया जा सकता है। 

    यह पढ़े: सेहत कैसे बनाये घरेलू उपाय

    पेट साफ करने का आयुर्वेदिक इलाज 


    यदि आपको कब्ज की समस्या हो तो पेट साफ नहीं हो पाता जिसकी वजह से पूरा दिन खराब हो जाता है  और किसी काम में मन नहीं लगता। इसके अलावा पेट साफ ना होने की वजह से पेट में दर्द, जलन, मरोड़  तथा पेट में  फुलाव आना आदि समस्याएं उत्पन्न होती है। ऐसे में कब्ज का परमानेंट इलाज कोनसा है, पेट साफ करने की आयुर्वेदिक दवा तथा पेट साफ करने का आयुर्वेदिक चूर्ण कोनसा है यह सवाल उत्पन्न होता है।

    ज्यादातर लोग पेट खराब होने पर तथा पेट में पुलाव और गैस बनने पर एलोपैथिक दवाइयों का सेवन करते हैं जो शरीर की इम्युनिटी को कम करता है। ऐसे में पेट साफ करने के लिए आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें किसी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं पाए जाते हैं। आयुर्वेदिक दवाई यह प्राकृतिक और नेचुरल तरीके से बनाई जाती है जिसमें केवल औषधि जड़ी बूटियां शामिल की जाती है। इसीलिए इस पोस्ट में पेट साफ करने का आयुर्वेदिक इलाज में  पेट साफ करने की आयुर्वेदिक दवा और पेट साफ करने की पतंजलि दवा के बारे में बताया गया है इसके अलावा पेट साफ करने का आयुर्वेदिक चूर्ण कौन सा है और पेट साफ करने की आयुर्वेदिक जड़ी बूटी कौन सी है इसके बारे में विस्तार से जानकारी बताई गई है

    सम्बंधित: ताकतवर बॉडी बनाने का घरेलू उपाय 

    पेट साफ करने की दवा पतंजलि 

    पेट-साफ-करने-की-आयुर्वेदिक-दवा-पतंजलि
    पेट साफ करने की आयुर्वेदिक दवा

    पेट साफ करने की पतंजलि दवा कौन सी है यह सवाल अक्सर सर्च किया जाता है। यदि आपका पेट साफ नहीं होता है तथा पेट साफ होने में अधिक परेशानी होती है तो पतंजलि त्रिफला चूर्ण पेट साफ के लिए 1 रामबाण उपाय है। इसके लिए  रात को खाना खाने के बाद एक चम्मच त्रिफला चूर्ण गर्म पानी के साथ  मिलाकर सेवन करने से पेट साफ की समस्या दूर हो जाती है और मल त्याग होने में आसानी होती है। यदि आप पेट साफ करने की पतंजलि दवा ढूंढ रहे हैं तो पतंजलि त्रिफला चूर्ण पेट साफ करने के लिए बेहद उपयोगी है।

    यह जाने: पीठ पर मुहासे घरेलू उपाय 

    पेट साफ करने का आयुर्वेदिक चूर्ण

    Pet-saaf-karne-ki-ayurvedic-dawa-patanjali
    पेट साफ करने की आयुर्वेदिक दवा

    अक्सर अनुचित  समय पर भोजन  करने से तथा अनुचित खानपान के कारण  कॉन्स्टिपेशन की समस्याएं उत्पन्न होती हैं जिसके कारण शरीर का पाचन तंत्र खराब होता है। ऐसे में पेट साफ करने का आयुर्वेदिक चूर्ण  कौनसा है यह बात अक्सर लोगों द्वारा सुनने में मिलती है।ऑस्ट्रोलैक्स (Austrolax) यहां पेट साफ करने का आयुर्वेदिक चूर्ण है जिसमें बेल, इसबगोल सीना और आमला आदि औषधि तत्व शामिल है जो पेट साफ करने के लिए तथा कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसके लिए रात के भोजन के बाद एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच डालकर मिक्स करें और पिये। जिसके बाद सुबह आसानी से मल त्याग होगा और कब्ज जैसी बीमारी दूर हो जाएगी। यह Pet saaf karne ki ayurvedic dawa से पेट का पाचन तंत्र  ठीक करके गैसेस को दूर करता है और पेट साफ न  होने की समस्या  दूर हो जाती है।

    जाने: चेहरे की पुराने से पुराने झाईया दूर करने के उपाय 

    पेट साफ करने की आयुर्वेदिक जडीबुटी

    Pet-saaf-karne-ki-ayurvedic-dawa-jadi-buti, पेट-साफ-करने-का-आयुर्वेदिक-इलाज
    pet saff karne ki ayurvedic dawa

    अनियमित तथा अनुचित खानपान की वजह से शरीर का पाचन तंत्र बिगड़ जाता है जिसके कारण पेट साफ नहीं होता है।  ऐसे में पेट साफ करने के लिए कासनी यह आयुर्वेदिक जड़ी बूटी बेहद उपयुक्त होती है।  कासनी यह एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जिसके के पत्तों का काढ़ा  बनाकर सेवन करने से पेट फूलना तथा गैस की समस्या और लीवर की समस्या दूर हो जाती है। इसके अलावा कासनी के पत्तों का रस पीने से  पेट साफ होने में मदद मिलती है। पेट साफ करने की आयुर्वेदिक जड़ी बूटी में कासनी का उपयोग बेहद लाभदायक होता है।

    यह जाने: गुटखे के दांत साफ करने के तरीके 

    पेट साफ करने की आयुर्वेदिक दवा- video 

    Pet saaf karne ki ayurvedic dawa और पेट साफ करने का आयुर्वेदिक इलाज video के माध्यम से पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव द्वारा बताया गया है। इस विडियो के माध्यम से पेट साफ करने की आयुर्वेदिक दवा कोनसी है यह जानने में आसानी होगी।


    पढ़े: क्या कैंसर की गांठ में दर्द होता है 

    बाइसेप्स बनाने की 11 एक्सरसाइज 

    कब्ज सम्बंधित पूछे गये सवाल जवाब (FAQ's) 

    Q1. तुरंत पेट साफ कैसे करे?

    ⇒ पेट खराब होने पर  तुरंत पेट साफ करने के लिए रात को सोने से पहले एक गिलास दूध में एक चम्मच अरंडी का तेल  डाल कर अच्छे से मिक्स करें और पिए। अरंडी के तेल में विटामिन ई का उच्च स्त्रोत होता है जो पेट साफ करने में लाभदायक होता है बताए गए इसके का सेवन करने के बाद सुबह आपका पेट तुरंत साफ हो जाएगा।

    Q2. लैट्रिन नहीं होने पर क्या खाना चाहिए?

    ⇒ यदि आपका पेट खराब है तथा लैट्रिन होने में परेशानी हो रही है ऐसे में सुबह एक गिलास गर्म गुनगुना पानी पिए और नाश्ते में दही, अनार, सेब और संतरा आदि चीजें शामिल करे, जिससे पेट का पाचन तंत्र अच्छा रहने में मदद मिलती है इसके अलावा गैस और कब्ज जैसी समस्या को दूर करने के लिए यह चीजो का सेवन बेहद फायदेमंद होते हैं।

    Q3. कब्ज का परमानेंट इलाज?

    ⇒ यदि आप बार-बार कब्ज की समस्या से पीड़ित है ऐसे में रात को एक गिलास पानी में एक चम्मच सौप  और  एक चम्मच मिश्री भोगोये और सुबह उठते ही पानी और शॉप को छान लें और पानी का खाली पेट इसका सेवन करें। यह लगभग एक महीना करने से कब्ज जैसी समस्या दूर हो जाएगी। सौप में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो पेट का पाचन तंत्र ठीक करने में मदद करता है और गैसेस जैसी समस्या को दूर करता है।

    Q4. गैस को जड़ से खत्म कैसे करे?

    ⇒ अक्सर खराब खानपान से पेट में एसिड  जमा होता है और पेट में गैस की उत्पत्ति होती है। ऐसे में गैस को जड़ से खत्म करने के लिए एक चम्मच गर्म पानी के साथ त्रिफला चूर्ण का सेवन करें। लगभग 3 दिन लगातार सेवन करने से  पेट में गैस जैसी समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद मिलती है।

    आज आपने क्या सीखा

    इंसान की कई बीमारियां पेट से ही उत्पन्न होती है और पेट साफ ना होना यह समस्या से कई लोग परेशान है  परंतु इस पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है।  यदि आपको पेट साफ ना होने की समस्या बार-बार उत्पन्न हो रही है ऐसे में डॉक्टर की सलाह जरूर लें ताकि जरूरी उपचार समय पर  किए जा  सकते हैं। परंतु कभी कभी यदि  पेट साफ नहीं होता है ऐसे में आप पेट साफ करने के घरेलू उपाय तथा पेट साफ करने की आयुर्वेदिक दवा का सेवन कर सकते हैं। जैसा कि इस पोस्ट में पेट साफ करने की आयुर्वेदिक जड़ी बूटी और पेट साफ करने का आयुर्वेदिक चूर्ण  तथा पेट साफ करने की पतंजलि दवा के बारे में जानकारी बताई गई है जिसकी मदद से मल त्याग तथा  पेट साफ होने की समस्या दूर हो जाएगी।

    उम्मीद करता हूं दोस्तों हमारा लिखा गया है यह पोस्ट पेट साफ करने की आयुर्वेदिक दवा, पतंजलि चूर्ण और जडीबुटी आपको पसंद आया होगा Pet saaf karne ki ayurvedic dawa के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट में जरूर बताएं।

    यह पढ़े.

    मैगी किस चीज से बनती है 

    भूख लगने की होम्योपैथिक दवा 

    बालो को घना करने का तेल 

    शराबी को बिना बताये शराब छुड़ाने के तरीके 

    सफ़ेद दाग का रामबाण इलाज पतंजलि दवा

    ड्राई स्किन को ग्लो कैसे करे